कैसे करे सौंदर्य रहे बरकरार

0
848
कैसे करे सौंदर्य रहे बरकरार
कैसे करे सौंदर्य रहे बरकरार

अक्सर हमारे मन में सौंदर्य से जुड़े कुछ सवाल कोधते हैं।कभी सामान्य क्रीम भी त्वचा में ग्लोइंग इफेक्ट दे देती है तो कभी एक्सपर्ट सलाह देते हैं कि दिन में डे क्रीम तो रात में  नाइट क्रीम लगाएं। कुछ ऐसे ही सवालों और धारणाओं के जवाब दे रहे हैं,कैसे करे सौंदर्य रहे बरकरार

सनस्क्रीन का उपयोग मेकअप प्रोडक्ट के साथ करने की आवश्यकता नहीं है, जबकि इनमें पहले से ही सनस्क्रीन है

गर्मियों में इसका इस्तेमाल जरूर करें। त्वचा अनुसार एसपीएफ 30 से 40 का विकल्प चुनें। हलाकि एसपीएफ वाले मेकअप प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करना अच्छा है, लेकिन इन उत्पादों में एसपीएफ केवल सुरक्षा को पुन: स्थापित करने में मदद करेगा।त्वचा को सनबर्न से रोकने के लिए यह पर्याप्त नहीं है।केवल एसपीएफ युक्त सनस्क्रीन आपकी त्वचा को हानिकारक के यूवीबी किरणों से बचाने में मदद करेगी, इसलिए दोनों में ही सनस्क्रीन हो तो बेहतर है।

झुर्रियों की शुरुआत 30 की उम्र के बाद होती है इसलिए फेशियल तभी कराना चाहिए

पलूशन व धूल-मिट्टी के कारण त्वचा की उम्र बढ़ने की शुरुआत 20 से हो जाती है।इस उम्र में क्लीन उप करवाए। 25 की उम्र के बाद बेसिक फेशियल का प्रयोग करें। फेशियल रक्त-प्रवाह में सुधार करता है और त्वचा के विषाक्त पदार्थों को कम करता है। इससे वाइट में ब्लैक हेड्स साफ हो जाते हैं। इस से बढ़ती उम्र के असर से लड़ने में मदद मिलती है और त्वचा बेहतर तौर पर सांस ले पाती है।

चेहरे को बार-बार धोने से त्वचा बेहतर होगी और ऑयल भी कम होगा

जितनी बार आप स्किन को साबुन या फेसवॉश से क्लीन करती है वह उतनी ही ड्राई हो जाती है। एक्सपर्ट बताते हैं कि तैलीय त्वचा का असुरक्षित त्वचा है जो बाहर के वातावरण से खुद को बचाने के लिए अधिक तेल छुपाने की प्रवृति रहती है। इससे कई बार धोने से तेल की परत  टूट जाती है, जिससे ही अपनी आत्मरक्षा करती है इसलिए त्वचा से तेल निकलता है।त्वचा चाहे तेलिय हो या ड्राई,उसे दिन में दो-तीन बार से अधिक ना धोए।

फाउंडेशन से पहले पर कंसीलर  लगाएं। होठों के चारों ओर त्वचा की टोन और आंखों के नीचे कंसीलर से लगाना सहीहै। इसका इस्तेमाल दाग धब्बों को छुपाने के लिए होता है।                                                                            ऑयली त्वचा को मॉश्चराइजर करना सही नहीं रहता।अक्सर लोग मॉस्चराइजर क्रीम को अवाइड करते हैं जबकि ऐसा करना गलत है।मॉस्चराइजर त्वचा की खोई हुई नमी को लौटाता है। इसमें मजबूत वाटर मय्स्चरैजर त्वचा के सेल्स में मिलकर स्किन को नरम व मुलायम बनाते हैं। इसलिए अपनी त्वचा के अनुसार मॉस्चराइजर का चुनाव करें। गर्मियों में डे और नाईट क्रीम में जेल बेस्ट मॉस्चराइजर का ही चुनाव करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here