आंखों में पीले धब्बे डिमेंशिया की निशानी

0
706

क्या आप की आंखों में पीले धब्बे दिखाई पड़ते हैं तो सावधान हो जाए यह डिमेंशिया की प्रारंभिक निशानी हो सकती है डिमेंशिया मानसिक बीमारी है इसमें व्यक्ति की यादाश्त कमजोर हो जाती है इस रोग का सबसे प्रकार अल्जाइमर है शोधकर्ताओं के अनुसार इस तरह के धब्बे फैट और कैल्शियम के जमा होने से बनते हैं इससे रेटिना के नीचे एक परत बन जाती है जिसको जांच के जरिए देखा जा सकता है यह अगले आम तौर पर बुढ़ापे की निशानी और नुकसान रहत माने जाते हैं जब के निष्कर्षों से पता चला के सामान्य लोगों की तुलना में 25 फीसद अल्जाइमर तीर्थों में पीले धब्बे ज्यादा पाए जाते हैं उत्तरी आयरलैंड की बेलफास्ट यूनिवर्सिटी के शोधकर्ता ने कहा हमने अल्जाइमर रोग से इस तरह के धब्बों का जुड़ाव पाया है इस तरह के रोग का आंखों के जरिए पता लगाना मुश्किल है लेकिन इस की गंभीरता पर नजर रखने में मदद मिल सकती है अमेरिका के विज्ञान चक्र में यह आविष्कार क्रांतिकारी सिद्ध हो सकता है वैज्ञानिकों की मानें तो पीले धब्बे व्यक्ति में कई बीमारियों का कारण भी बन सकते हैं वजन घटाने की सर्जरी से चल सकता है त्वचा कैंसर शोधकर्ताओं ने मोटापे से पीड़ित लोगों में त्वचा कैंसर के खतरे को कम करने के लिए नया तरीका खोज निकाला है उन्होंने पाया है कि ऐसे लोगों में वजन घटाने की सर्जरी से त्वचा कैंसर के सबसे घातक प्रकार मेलानोमा से बचाव हो सकता है शोधकर्ताओं के अनुसार मोटापे को कैंसर से प्रमुख कारकों में गिना जाता है कई अध्ययनों से हालांकि यह जाहिर भी हो चुका है कि वजन घटाने से कुछ हद तक इस तरह के खतरों पर अंकुश पाया जा सकता है लेकिन मोटापा वजन घटाने और मेलानोमा के बीच सीधा जुड़ाव के साक्ष्य अभी तक कीमत है स्वीडन की गुटेनबर्ग यूनिवर्सिटी के शोधकर्ताओं ने इस चुनाव पर नहीं रोशनी डाली उन्होंने वजन घटाने का मेलानोमा पर पड़ने वाले प्रभाव को जानने के लिए 2000 से ज्यादा लोगों के डेटा का विश्लेषण किया उन्होंने पाया कि बेरियाट्रिक सर्जरी से मेलानोमा में उल्लेखनीय कमी लाई जा सकती है

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here