गुरप्रीत सिंह को 98% के साथ पहला स्थान – पंजाब बोर्ड 10th रिजल्ट 2018 देखे

0
893
10 वी.का नतीजा देखो
10 वी.का नतीजा देखो

लुधियाना में श्री हरिक्रीशन साहिब सीनियर सेकेंडरी स्कूल के छात्र गुरप्रीत सिंह ने पंजाब बोर्ड कक्षा 10 की परीक्षा में 637 (98%) के स्कोर के साथ पहला स्थान हासिल किया। इस साल पास प्रतिशत 59.47% था। परीक्षा के लिए उपस्थित 3,68,295 छात्रों में से 2,19,034 ने इसे पास किया है। जबकि 1,04,828 लड़कियों ने परीक्षा को पास किया है। 1,04,126 लड़कों ने बोर्ड परीक्षा को पास किया है। । मनसा जिला 73.76% के साथ पास प्रतिशत में सबसे ऊपर है, इसके बाद श्री मुक्तासर साहिब (72.3 9%), होशियारपुर (67.14%) और लुधियाना (67.27%) है।

बाकी स्टूडेंट्स पंजाब स्कूल एजुकेशन बोर्ड 10th रिजल्ट 2018, 9 मई को देखे

1- सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट pseb.ac.in पर जाएं.

2- इसके बाद जहां PSEB Class 10 Results 2018 या PSEB Class 10 Matriculation Result 2018 पर क्लिक करें.

3- अपना रोल नंबर समेत अन्य जरूरी डिटेल्स एंटर करें.

4- भविष्य में जरूरत के अनुसार रिजल्ट डाउनलोड को डाउनलोड कर उसका प्रिंट भी ले लें.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here