जानिए दोस्त बनाने के टिप्स

0
895
जानिए दोस्त बनाने के टिप्स
जानिए दोस्त बनाने के टिप्स

 

हाथ हमारे शरीर का महत्वपूर्ण अंग है।हाथों की रेखाओं और बनावट से जीवन की छोटी बड़ी घटनाओं और व्यक्ति के स्वभाव को जाना जा सकता है।यदि आप किसी से दोस्ती करना चाहते हैं तो उसके हाथों की सरंचना को जरूर देखें।उसके हाथों की बनावट को देखकर आप जान सकते हैं कि उस व्यक्ति से दोस्ती हितकर होगी या नुकसानदायक।आप उसके हाथ को देखकर उसकी ओर से होने वाले खतरों और नुकसान से बच सकते हैं।दोस्ती करने से पहले हाथ को देखें

किसी से दोस्ती करने से पहले कुछ बातों पर ध्यान अवश्य देना चाहिए।यदि उस व्यक्ति का अंगूठा लंबा है तो वह व्यक्ति उदार हृदय, शांति, प्रकृति का तथा बुद्धिमान होता है।वह समय का पाबंद और अनुशासित होता है।यदि उसके हाथ में मस्तिष्क रेखा निर्देश तथा बुध अगुली उगल  हो, हाथ भारी हो तो ऐसे व्यक्तियों में मानवीय गुणों भरा होता है।

ऐसे लोग किसी को नुकसान नहीं पहुंचाते।यदि उस व्यक्ति का अंगूठा पीछे की ओर अधिक झुकता है तो  यह व्यक्ति सभी से प्रेम करने वाला होता है।इसके साथ हृदय रेखा क्षृखलाकार हो तो उसका जीवन खुली किताब की तरह होता है।ऐसे लोग मन की बात नहीं छुपाते।ऐसे लोग दयालु होते हैं।अच्छी मस्तिष्क रेखा वाले लोग सहनशील होते हैं यदि मस्तिष्क रेखा दोषपूर्ण हो तो ऐसे लोग व्यर्थ के झगड़े में पड़ जाते हैं।ऐसे लोगों में सहनशीलता कम होती है।ऐसे लोग सारा काम जल्दबाजी में करना चाहते हैं।यह लोग चाहकर भी किसी का बुरा नहीं कर पाते। केवल कुछ समय के लिए बोलचाल बंद कर देते हैं लेकिन माफी मांगने पर माफ भी कर देते हैं। यदि अंगूठा पीछे की ओर तथा मस्तिष्क रेखा चंद्रमा पर जा रही हो तो ऐसे एकातप्रिय होते हैं यदि हाथ की सारी उंगलियां सीधी और नीचे से बराबर हो तो ऐसे व्यक्ति धनी,सरल ह्दय और निरंतर उन्नति करने वाले होते हैं।भारी हाथ वाले लोग अपना और दोस्त का भला करने वाले होते हैं।लंबी उंगलियों वाले लोग मित्र के लिए सहायक होते हैं।ये लोग पैसे को ज्यादा महत्व नहीं देते।ऐसे लोगों से दोस्ती करना लाभदायक होता है।यदि हाथ की उंगलियां लंबी हो तो ऐसे लोग आमतौर पर धन के लिए अनेतिक कार्य नहीं करते लेकिन कभी-कभी छोटी मोटी रिश्वत लेने से नहीं हिचकते।

अगर उंगलियां लंबी पतली हो तो हो तो ऐसे लोग बहुत अच्छे इंसान तथा अन्य रेखाओं के प्रभावशाली होने पर महामानव कहलाते हैं।यदि इनका अंगूठा लंबा है तो ऐसे लोग किसी को नुकसान नहीं पहुंचाते।हाथ भारी हो, गुलाबी हो तथा बृहस्पति की उंगली लंबी हो तो ऐसे लोग धार्मिक प्रवृत्ति के होते हैं।यदि हाथ में सभी ग्रह उन्नत हो तो ऐसे लोगों कोई अनैतिक कार्य नहीं करते।लंबे नाखूनों वाले लोग सीधे साधे होते हैं।यह लोग किसी कार्य में गहरी रुचि नहीं लेते। यदि ऐसे लोगों की उंगलियां सीधी हो तो किसी को नुकसान पहुंचाने वाले कार्य नहीं करते। यदि दोनों हाथों में जीवनरेखा गोलाई लिए हो मस्तिष्क रेखा निर्दोष हो ही लोग सबकी मदद करते हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here