10 तरीके जो बढ़ाएं सुन्दर निखार

0
986
10 तरीके जो बढ़ाएं सुन्दर निखार
10 तरीके जो बढ़ाएं सुन्दर निखार

10 तरीके जो बढ़ाएं सुन्दर निखार दिखने के लिए हमेशा महंगे ब्यूटी ट्रीटमेंट लेने की जरूरत नहीं होती किचन में ही कई ऐसी चीजें मौजूद होती हैं जिनके इस्तेमाल से आप अपना सुन्दर और मनचाहा चेहरा  निकाल सकते हैं अगर किसी को खूबसूरती बढ़ाने के कुछ इजी टिप्स मिल जाए तो भला वह उन्हें क्यों नहीं अपनाना चाहेगा इसी जरूरत को ध्यान में रखते हुए सुंदर निखारने के आसान तरीके इन्हें आजमाएं और देखें इन का कमाल टमाटर में एंटीऑक्सीडेंट तत्व मौजूद होता है और ब्लीच क्रीम के गुण भी होते हैं इसका पेस्ट बनाकर लगाएं इसे 15 मिनट तक लगाकर छोड़ दें नियमित रूप से इस उपाय को अपनाने से चेहरे के दाग धब्बे साफ होने लगते हैं संतरे के छिलकों को सुखाकर पीस लें अब इसके पाउडर में मिश्री मिलाकर चेहरे पर मसाज करते हुए लगाएं कुछ दिनों तक ऐसा करने से त्वचा की सुखकर्ता दूर हो जाती है 1 टी स्पून शहद में नींबू का रस मिलाकर चेहरे पर मालिश करने से झुर्रियां दूर हो जाती हैं गाजर को बारीक टुकड़ों में काटकर या कद्दूकस करके पानी में उबालें फिर मसलकर चेहरे पर लेप की तरह अप्लाई करें कुछ देर बाद पानी से साफ करें आलू के टुकड़ों को आंखों के नीचे कुछ देर रखने और हल्के हल्के मसाज करने से डार्क सर्कल्स साफ हो जाते हैं आलू एक तरीका प्राकृतिक ब्लीच है जिससे त्वचा ग्लो करने लगती है त्वचा को स्वस्थ और सुन्दर बनाने  के लिए नींबू के रस में  दूध और गुलाब जल मिलाकर चेहरे पर लगाएं बेसन हल्दी और दही मिलाकर शरीर पर मसाज करते हुए लगाएं और फिर स्नान करें इससे त्वचा कोमल भी आकर्षक नजर आने लगती है पके हुए पपीते का छिलका उतारकर उसका गुदा बनाकर चेहरे पर लगाने से त्वचा में निखार आता है नींबू का रस और हल्दी मिलाकर लगाने से चेहरे के दाग धब्बे दूर हो जाते हैं मलाई और हल्दी को मिलाकर चेहरे पर 5 से 10 मिनट में चेहरे की त्वचा के लिए चंदन पाउडर बेसन और हल्दी का फेस पैक चेहरे पर अप्लाई करने से त्वचा निखरी और साफ नजर आएगी

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here