विकास की जीत : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

0
746
विकास की जीत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
विकास की जीत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

विकास की जीत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

गुजरात और हिमाचल प्रदेश की जीत के बाद आत्मविश्वास से पूरी तरह से भरे हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विकास का मजाक उड़ाने वालों को कड़ी नसीहत दी।किसी का नाम लिए बगेर प्रधानमंत्री ने कहा कि विकास से राजी- नाराजगी हो  सकती है, लेकिन कोई विकास का मजाक बनाएं, ऐसा हिंदुस्तान के सार्वजनिक जीवन में होते नहीं देखा।गुजरात और हिमाचल प्रदेश की जीत ने बता दिया है कि जगदा को विकास पसंद है।जो विकास करेगा जीत उसी की होगी।भाजपा मुख्यालय गुजरात और हिमाचल प्रदेश की जीत की जशन को लेकर आयोजित कार्यक्रम में प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि वर्ष 2014 के बाद देश विकास का माहोल बना है।ऐसे में कोई भी विकास को उसके रास्ते से डीरेल करने की कोशिश ना करें।देश रिफॉर्म करने के लिए तेयार है, परफॉर्म करने वाली हर बात को पॉजिटिव तरीके से देख कहां है और ट्रांसफॉर्म होने में हर कोई विश्वास रखता है।लोकतंत्र में चुनाव ही सरकार के कामकाज का लेखा-जोखा होता है।प्रधानमंत्री ने कहा कि गुजरात चुनाव में कांग्रेस पार्टी तो सिर्फ दिखती थी कि वह मैदान में  है, लेकिन उनके पीछे कितनी ताकते लगी हुई थी कि एक बार कैसे भी करके गुजरात में जीत हाथ लग जाए।इसके लिए कैसे- कैसे षड्यंत्र किए गए।कैसी-कैसी चालाकियां की गई।जातिवाद का जहर खोला गया, लेकिन गुजरात के लोगों ने सब कुछ नकारते  हुए सिर्फ विकास को ही जिताया। प्रधानमंत्री ने इस दौरान विकास का एक नारा भी गडा और कहां, ‘जीतेगा भाई जीतेगा विकासवाद जीतेगा, । इस दोरान  उन्होंने गुजरात और हिमाचल प्रदेश में पार्टी के लिए काम कर रहे कार्यकर्ताओं का आभार भी व्यक्त किया।विकास की जीत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

वंशवाद से जीती विकास की राजनीति:   भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने गुजरात में पार्टी की जीत को वंशवाद और राजनीति की विजय बताया है।राज्य में पार्टी की कम सीटें आने के लिए उन्होंने कांग्रेस और उनके सहयोगियों के जाति आधारित प्रचार को जिम्मेदारबताया।संवाददाताओ से बातचीत में शाह ने एलान किया कि 2019 के आम चुनावों  में भी भाजपा की ही जीत होगी।बाद में पीऍम  नरेंद्र मोदी के साथ मंच साझा करते हुए शाह ने पार्टी कार्यकर्ताओं को भी संबोधित किया।कांग्रेस का प्रचार का स्तर गिरने का आरोप लगाते हुए भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि उन्होंने प्रधान मंत्री के  खिलाफ अपशब्दों का प्रयोग किया।जब कि भाजपा की जीत ने साबित कर दिया है कि लोग नरेंद्र मोदी पर कितना भरोसा करते हैं।कांग्रेस अगर इन परिणामों से सबक लेगी तो उम्मीद है कि 2019 के आम चुनाव बेहतर माहौल में होंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here