वसंत पंचमी का पर्व गुरद्वारा श्री छेहरटा साहिब में मनाया गया हजारों श्रद्धालुओं ने गुरद्वारा के मुख्य भवन में सुशोभित श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी का आशीर्वाद प्राप्त किया गुरद्वारा परिसर में जहां रागी जत्थों ने गुरु यश गायन कर संगत को निहाल किया|
सुबह खराब मौसम के बावजूद श्रद्धालुओं की गिनती गुरुद्वारा साहिब में बढ़ती रही| श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी की हाजिरी में 30 जनवरी को दोपहर 3:00 बजे तक दीवान सजाए जाएंगे कविशरी प्रचारक और विद्धान संगता को इतिहास से अवगत करवाएंगे |
इससे पहले श्री शिरोमणि कमेटी के सहजोग के साथ दस्तार बंधी मुकाबला करवाया गया गुरुद्वारा साहिब की तरह से बच्चों को केसरी रंग की दस्तार दी गई विशेष तौर पर पहुंचे सिंह साहिब ज्ञानी गुरमिंदर सिंह ने बच्चोकी हौसला अफजाई की |
श्रद्धालुओं के लिए अलग- अलग तरह के पकवान लंगर लगाए गए और दुकानों में श्रद्धालुओं ने जमकर खरीददारी की प्रशासन की रोक के बावजूद खुलेआम गुरुद्वारा साहिब के आसपास रेलवे लाइनों के समीप की ग्राउंड में बच्चों ने गट्टू के खूब पतंग उड़ाई बच्चों के गट्टू को जब्त करने वाला कोई भी पुलिस अधिकारी व कर्मी मौजूद नहीं था |