महिलाओं ने शराब ठेकेदारी में दिखाई दिलचस्पी
छत्तीसगढ़ की तर्ज पर इस बार पंजाब के बड़े शराब के ठेकेदारों के ग्रुपों की परिवारिक महिलाएं भी शराब के ठेके लेने के लिए मैदान में उतरी हैं।जिन्होंने व्यावसायिक प्रतिस्पर्धा के चलते सबसे अधिक आवेदन कर सबको सकते में डाल दिया है। बेशक प्रदेश में कुछ वर्ष पहले एक बार घरेलू महिलाओं ने शराब ठेकों का विरोध किया था लेकिन महिलाओं द्वारा इस व्यवसाय में आने पर लगता है कि अब शराब को महिलाओं का समर्थन मिल रहा है। और चर्चा है कि प्रदेश में इस बार घरों की महिलाओं को भी शराब बेचने का सुरूर चढ़ा हुआ है। पंजाब में कपूरथला को छोड़कर अन्य सभी जिलों में लगभग 5000 से अधिक महिलाओं द्वारा शराब के ठेके लेने के लिए आवेदन भरे हैं। नई नीति में 2018-19 के लिए 56000 ठेकों के लिए बनाएं गए 750 ग्रुपों को लेने के चाहवानो ने 40 हजार आवेदन आए हैं।यहां यह भी बताने योग्य है कि इस बार पहले से अधिक बड़े घरों की महिलाओं के प्रदेश के विभिन्न जिलों में उषा सिंगला ने सबसे अधिक 1064 आवेधन किए है जबकि जसदीप कौर चढ़ा ने 636 आवेदन किए। सबसे अधिक आवेदन करने में तीसरे नंबर पर फरीदकोट की दीप मल्होत्रा की पत्नी डिंपल मल्होत्रा रही जिन्होंने 632 आवेदन दिए हैं। चौथा नंबर दिव्या सिंगला का है जिसने 611 आवेदन पत्र दिए हैं। प्रदेश आयकारी विभाग द्वारा 26 मार्च को सभी जिलों में सार्वजनिक तौर पर ड्रा के जरिए ठेके की अलॉटमेंट की गई है।कांता देवी रवनीत कौर बलविंदर कौर ज्योति कुसुम परम इंदरजीत कौर गिल संदीप कौर अमनदीप कौर गिल मनप्रीत कौर प्रतिभा प्रेरणा सिंगला आदि ठेके लेने की कतार में है।