सजा के 2 दिन बाद आजाद हुए टाइगर 1998 में काला हिरण शिकार केस में दोषी बॉलीवुड स्टार सलमान खान 2 दिन बिताने के बाद जेल से आजाद हो गए।शनिवार को कोर्ट ने सलमान को 3:00 बजे जमानत दी और शाम करीब 5:00 बजे उनकी रिहाई का आदेश जोधपुर सेंट्रल जेल के अधिकारियों के पास पहुंचा।इसके बाद उनको जेल के वार्ड नंबर 2 से शाम 5:30 बजे बाहर लाया गया।उनकी बिल मंजूर होते ही दोनों बहने खुशी के मारे आपस में लिपट गई।गुरुवार को कंपनी हिरण शिकार केस में दोषी करार दिए जाने के बाद सलमान जेल में बंद था। रिहाई के बाद वह सीधे एयरपोर्ट पहुंचे और वहां से विमान द्वारा मुंबई करीब 8:00 बजे पहुंचे।सुरक्षा को देखते हुए सलमान के लिए जेल परिसर के अंदर तक कार को ले जाने की इजाजत दी गई।सलमान की दोनों बहने अलवीरा और अर्पिता उनको जेल से लेने के लिए पहुंची सलमान के वकील ने कोर्ट को बताया कि इन 20 वर्षों में सलमान ने हमेशा कोर्ट का सम्मान किया कभी भी बिल जमा नहीं की और हमेशा सुनवाई के दौरान कोर्ट में उपस्थित रहे काला हिरण शिकार केस से ही जुड़े आजाद एक्टर के मामले का उदाहरण देते हुए कहा कि यह पुष्टि नहीं हुई है कि सलमान की बंदूक घटनास्थल पर मौजूद थी उन्हें इस केस में हाईकोर्ट द्वारा बरी भी किया जा चुका है।सलमान के वकील ने दलील दी कि वह घटनास्थल की लोकेशन को लेकर एकमत नहीं है ऐसे में यह यकीन कर पाना मुश्किल है कि सलमान ने हिरण को मारा सलमान को जेल में दूसरे दिन भी ना तो कैदियों की ड्रेस पहनाई और ना ही कैदियों वाला खाना खिलाया जबकि कानून के मुताबिक संयुक्ता व्यक्ति चाहे कोई भी हो उस पर जेल के सारे नियम लागू होते हैं। मुलाकात का नियम भी तोड़ा जेल में 15 दिन में 3 लोगों से मुलाकात का नियम है लेकिन 2 दिन में ही सलमान की कई लोगों से मुलाकात करवाई गई।जेल के बाहर सलमान के फैंस की भारी भीड़ उमड़ी हुई थी जेल में रिहाई की प्रक्रिया पूरी होने में लगभग आधे घंटे का वक्त लगा वही सलमान को जमानत दिए जाने के फैसले के खिलाफ बिश्नोई समाज अब हाई कोर्ट का रुख करने की तैयारी कर रहा है।7 मई को उन्हें निजी तौर पर अदालत में पेश होना पड़ेगा।