राष्ट्रीय स्वदेशी सुरक्षा अभियान लुधियाना द्वारा चीनी सामान की होली ,अभियान के राष्ट्रीय प्रमुख माँ. सतीशजी । उन्होंने कहा के स्वदेशी जागरण मंच दुवारा राष्ट्रीय अभियान चलाया जा रहा है जिसके तहत देश भर में लोगो को चाइना की वस्तुयों का बहिष्कार करने का आहवान किया जा रहा है उन्हों ने कहा की चाइना अपने देश में बनाये गये घटिया माल को भारत में सस्ते दाम पर भेज कर हमारे वपार को तबाह कर रहा है और हमारे पैसे का लाभ लेकर पैसो से पाकिस्तान नक्सल्वाद और आतकवादियो की मदद कर रहा है उन्हों ने कहा के देश की समृधि और सुरक्षा के लिए सभी देश वासियों को एकजुटता का सबूत देना होगा। स्वदेशी जागरण मंच लुधियाना द्वारा चीनी सामान की होली जलाई जा रही है | किसी समय हम केवल स्थानीय स्तर पर तैयार होने वाले सामान का ही प्रयोग करते थे। इससे हमारे कुटीर उद्योग, स्थानीय लोगों द्वारा चलाए जाने वाले छोटे-बड़े धंधे, उन पर निर्भर रहने वाले हमारे लोग संपन्न थे। इसी कारण हमारे गांव और हमारा देश स्वावलंबी था, परंतु जैसे-जैसे विदेशों में बनने वाली अनावश्यक वस्तुओं का प्रचलन बढ़ा उससे हमारा स्वदेशी अर्थतंत्र बुरी तरह प्रभावित हुआ, बेरोजगारी बढ़ी। हम स्वदेशी व स्थानीय स्तर पर बनने वाले सामान का प्रयोग कर देश की बहुत बड़ी आर्थिक समस्या का समाधान कर सकते हैं।चीन के बारे उन्होंने कहा कि भारत के साथ उसका व्यापार असंतुलित है। चीन भारत को सस्ते व घटिया सामान के बाजार में परिवर्तित कर रहा है।
swadeshi jagran manch ludhiana protest against china products