सिधू ने चुकाया शहीद भगत सिंह म्यूजियम के पार्क का बिजली बिल

0
1921
sidhu paid bill of sardar bhagat singh museum khatkar kalan, punjab
sardar bhagat singh museum khatkar kalan, punjab

नवांशहर : प्रदेश के संस्कृति व पर्यटन मंत्री नवजोत सिंह सिधू ने सोमवार को शहीद ए आजम भगत सिंह के पैतृक गांव खटकड़कलां स्थित म्यूजियम के सामने बने पार्क पर बकाया बिजली बिल का भुगतान करने के लिए अपने खाते से ढाई लाख रुपए का चेक डीसी को सौंपा।अपने खाते से रकम देने के सवाल पर उन्होंने कहा कि सरकार से पैसा मांगते तो मामला फाइलों में उलझ जाता और कई महीने लग जाते। मीडिया में म्यूजियम के अधूरे काम और पार्क के बकाया बिजली के बिल के संबंध में उठाए गए मुद्दे के बाद उन्हें यहां आना पड़ा है। उन्होंने कहा कि वह विधानसभा सत्र में यह मुद्दा उठाएंगे,ताकि ऐसे बिजली बिल का भुगतान और अन्य कामों के लिए फंड अलग बने,ताकि समय रहते उसका भुगतान किया जा सके। उन्होंने कहा कि शहीदों से जुड़े स्थानों को पर्यटन केंद्रों के रूप में विकसित किया जाएगा। इसके इलावा खटकड़कलां में बसे रुके और यहां तक विशेष बसें चलाने के संबंध में संबंधित विभाग के साथ बात की जाएगी। उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार हर हाल में म्यूजियम का काम 23 मार्च 2018 से पहले पूरा कर लेगी। उन्होंने कहा के प्रदेश का युवा शहीद भगत सिंह को रोल मॉडल मानता है। उन्होंने कहा कि इस प्रोजेक्ट के लिए निर्धारित राशि से अधिक खर्च है। इसके लिए एक या दो करोड रुपए का और इंतजार करना पड़ेगा। राज्य सरकार केंद्र से बात करेगी और हर हाल में शहीदी दिवस से पहले म्यूजियम का काम पूरा होगा। वह स्वय शहीदी दिवस पर आएंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here