मकरोनी बनाने की सरल विधि

0
1147
musrum and makrooni
musrum and makrooni

मैकरोनी बनाने की विधि

किड्स फेवरेट मशरूम मैकरोनी बच्चों की फेवरेट डिश होती है इसके लिए किड्स पार्टी के लिए  डिश बनाने की प्लानिंग कर रहे हैं आप भी ट्राई कर सकते हैं

सामग्री:
कप मैक्रोनी (उबली हुई)
1 प्याज़ (कटा हुआ)
कप कटी हुई लाल-पीली-हरी शिमला मिर्च
आधा-आधा कप टमाटर और मशरूम (स्लाइस में कटे हुए)
2 टेबलस्पून बटर
आधा कप मोज़रेला चीज़ (कद्दूकस किया हुआ)नमक व कालीमिर्च पाउडर स्वादानुसार

विधि:

पैन में 1 टेबलस्पून बटर पिघलाकर प्याज़ को सुनहरा होने तक भून लें.मिक्स शिमला मिर्च, टमाटर और मशरूम डालकर 2 मिनट तक भून लें. नमक व कालीमिर्च पाउडर डालकर अच्छी तरह से मिक्स करें.बेकिंग डिश में बचा हुआ बटर लगाकर चिकना करें.मिक्स वेजीटेबल्स की लेयर फैलाकर मैक्रोनी की लेयर फैलाएं.चीज़ बुरककर डिश को प्रीहीट अवन में 200 डिग्री से. पर 10 मिनट तक बेक करें.गरम-गरम सर्व करें.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here