मच्छरों के डंक से बचाएगी नासा की मशीन

0
795
मच्छरों के डंक से बचाएगी नासा की मशीन
मच्छरों के डंक से बचाएगी नासा की मशीन

संयुक्त राज्य अमेरिका ने नैशनल एरोनॉटिक्स एंड स्पेस नासा द्वारा बनाई गई मशीन लोगों को मच्छरों के डांस से बचाएगी नगर निगम पंचकूला में करीब 2500000 रुपए की लागत से नासा द्वारा आजाद की गई 10 मशीनों को खरीदा है जो मच्छरों को अपनी ओर आकर्षित कर उनका खात्मा करेंगी यह मशीनें पंचकूला में 10 स्थानों राजीव कॉलोनी इंदिरा कॉलोनी नाडा साहिब बुढ़नपुर भैंसा टिब्बा पिंजौर में बंगाल अवस्थी कालका में भैरों की सैर खड़क मंगोली अभयपुर और बरवाला में लगाई जाएंगी उल्लेखनीय है कि बारिश के बाद पंचकूला और आसपास के क्षेत्रों में जगह-जगह पानी खड़ा होने के बाद मच्छरों की तादाद बढ़ जाती है जिससे डेंगू और मलेरिया के मामले बढ़ जाते हैं इसलिए लोगों को ज्यादा खतरा होता है पंचकूला नगर निगम ने मच्छरों से निपटने के लिए मशीन खरीदी है लोकेश खतरा कम किया जा सकता है और मच्छरों का खात्मा हो सकता है जिसे एक एजेंसी के माध्यम से अगले कुछ दिनों में शहर में लगाया जाएगा कैसे काम करेगी मशीन नासा के वैज्ञानिकों ने मशरूम पर स्टडी के बाद इस सेट किया है आमतौर पर मच्छर इंसान का खून चूसते हैं वैज्ञानिकों ने एक जगह इंसान का खून रखा लेकिन देखा के मच्छर इस में कोई दिलचस्पी नहीं ले रहा इसके बाद कार्बन डाइऑक्साइड से मच्छरों को आकर्षित करने की कोशिश की गई तो भी मैं सुरक्षित नहीं हुए इसके बाद नार्मल टेंपरेचर मेंटेन कर कार्बन डाइऑक्साइड छोड़ी गई तो मुझे इस ओर आकर्षित होने लगे इस स्टडी के आधार पर ही नासा के वैज्ञानिकों ने मच्छर मारने की टेक्नोलॉजी को विकसित किया तैयार की गई मशीन 1 किलोमीटर एरिया के मित्रों को अपनी ओर आकर्षित करेगी रोमन टेंपरेचर और कार्बन डाईआक्साइड मशीन पर बैठेगी तो तो वह मच्छरों को अपने अंदर खींचने की मशीन में लगे ब्लड मशीनों को खत्म कर देंगे

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here