सजना है मुझे सजना के लिए गाने के बोल करवाचौथ के दिनों में याद आ जाते हैं। रविवार को करवा चौथ है। बाजारों में मेकअप का सामान बेचने वाली दुकानें सजी हुई है। वही बाजार में कई तरह की रंग बिरंगी चूड़ियां आर्टिफिशियल ज्वेलरी लाल रिबन भी महिलाएं खरीदने में लगी हुई है ।इसके अलावा वह पूजा के तौर पर प्रयोग होने वाली थाली व अन्य सामान की भी रंग-बिरंगी वरैटी भारतीय महिलाओं के लिए बाजार में आई हैं। करवा चौथ पर शगुन के तौर पर मिठाईयां भी हलवाइयों की ओर से सजाकर बेचनी शुरू कर दी गई है। फल नारियल गन्ने की भी गलेरियाँ बाजार में फल विक्रेता वालों ने रख कर बेचना शुरु कर दी है। इस बार बाजार में माथे में लगाने वाली बिंदी ही कर मुक्त है। चूड़ियां,आर्टिफिशियल में 3% जीएसटी है,वही हेयर पिन पर अब 12% जीएसटी है करवा चौथ पर मेहंदी लगाने वाले कारीगरों ने पंजाब के अलग अलग नगरो में अपनी पूरी तैयारी कर ली है। अधिकतर मेन रोड्ज जैसे अमृतसर मैं सुल्तानविंड बटाला रोड मजीठा रोड, चंडीगढ़ में सेक्टर 17, लुदिअना गिल रोड वे अन्य क्षेत्रों में मेहंदी लगाने में लगे हुए हैं बाजार में राजस्थानी,मारवाड़ी, मुंबई ब्लैक ग्रीन टॉनिक, गोल्डन टैनिक, सिल्वर कॉपर कलर की डिजाइनिंग वाली मेहंदी लगाई जा रही है। करवा चौथ के लिए सुहागिनों की कलाइयां सजी है। महानगर में बने ब्यूटी पार्लरों ने महिलाओं को मेकअप और हेयर स्टाइल बनाने के लिए विशेष पैकेज की घोषणा की है। वहीं मेहंदी लगाने के लिए भी स्पेशल इंतजाम किया है।बाजारों में महिलाओं की भरी भीड़ लगी होई है।
करवा चौथ के दिन चंद्रमा निकालने का समय
पति प्रेम के आस्था का त्यौहार करवा चौथ रविवार को पूरे देश भर में मनाया जा रहा है अलग-अलग शहरों में चंद्रमा निकलने का संभावित समय इस प्रकार रहेगा
स्थान चंद्रमा निकालने का समय
जालंधर रात 8:15
अमृतसर रात 8:19
कपूरथला रात 8:14
गुरदासपुर रात 8:15
पठानकोट रात 8:15
पटियाला रात 8:16
बठिंडा रात 8:22
फरीदकोट रात 8:20
फिरोजपुर रात 8:21
लुधियाना रात 8:17