जीवन में अपनी इच्छा अनुसार सफलता पाने के मंत्र !शुक्रिया

0
4386
जीवन में अपनी इच्छा अनुसार सफलता पाने के मंत्र !शुक्रिया
जीवन में अपनी इच्छा अनुसार सफलता पाने के मंत्र !शुक्रिया

जीवन में अपनी इच्छा अनुसार सफलता पाने के मंत्र !शुक्रिया जिंदगी

कहने को छोटा सा शब्द है शुक्रिया….. लेकिन यह महज शिष्टाचार पर नहीं है।कुछ लोग ऐसे होते हैं, जिन्हें हम केवल औपचारिकता के नाते नहीं बल्के सच्चे दिल से धन्यवाद देना चाहते हैं।कई बार जिंदगी भी हमें बहुत कुछ ऐसा देती है जिससे हम मुश्किलों के बीच मुस्कुराना सीखते हैं,बार बार गिरकर भी संभालते हैं और अगर कुछ टूट जाए तो उसे दोबारा सवारने की कोशिश में जुट जाते हैं।आइए नए साल की शुरुआत में कुछ ऐसी ही अच्छी और बहुत अच्छी बातों के लिए इस जिंदगी का शुक्रिया करें।

कभी गौर करें के दिन भर में आप कितनी बार थैंक्स, शुक्रिया का इस्तेमाल करते हैं।याद नहीं आ रहा? वाकई थोड़ा मुश्किल है क्योंकि ऐसे शब्द हमारी भाषा शैली में सहजता से शामिल हैं।शिष्टाचार के नाते हम ऐसे आभार सूचक शब्दों का इस्तेमाल बार-बार करते हैं।छोटी-छोटी बातों के लिए दूसरों को थैंक्स बोलना निसंदेह शालीनता की निशानी है लेकिन हमारे लिए यह याद रखना भी जरूरी है कि ‘धन्यवाद’ महज एक औपचारिक शब्द भर नहीं है इसके साथ कृतघता की पवित्र और कोमल भावना भी जुड़ी है, जो बोलने-सुनने वाले लोगों के मन में सकारात्मक ऊर्जा का संचार करती हैं।ऐसे विनम्र व्यवहार समाज में सहज ढंग से सभी कार्य होता है।यही वजह है कि दूसरों के साथ शालीनता से पेश आने वाले लोग सबके  चहेते होते हैं।इतना ही नहीं जीवन के हर क्षेत्र में ऐसे लोगों के लिए तरक्की के रास्ते आसानी से खुल जाते हैं।

 

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here