शहीद भाई मणि सिंह का शहीदी उत्सव मनाया

0
1854
धर्म के लिए बन्द बन्द कटवा कर एक अदुती शहादत देने वाले और सचखंड श्री हरमिंदर साहिब के मुखी  ग्रंथी द्धारा सेवा निभाने वाले कोम के शहीद भाई मणि सिंह का शहीदी उत्सव आज श्रोमणी कमेटी के द्धारा श्रदालु के सहयोग के साथ गुरद्वारा मंजी साहिब दीवान हाल में मनाया गया श्री अखंड पाठ के भोग के बाद श्री हरमिंदर साहिब के हजुरी रागी भाई जगदीप सिंह के जथे द्धारा गुरबानी का कीर्तन गायन किया गया इस मौके पर कथावाचक भाई हरमित्र सिंह ने शहीद भाई मणि सिंह जी के जीवन के बारे में बताया और साथ ही उन्होंने बताया के सिख धर्म में शहादतो के संकल्प और सिख इतिहास में शहादतो के बारे काफी जानकारी दी| श्रोमणी कमेटी के बढ़े स्क्त्र सुखदेव सिंह भूरा कोहना ने भी संभोदन किया| इस मौके पर सजे धार्मिक दीवान में भाई गुरप्रीत सिंह भंगु के जथे और भाई तरसेम सिंह प्रचारक ने वारा और गुरमित विचारो से श्र्दालुयो को निहाल किया| इस मौके पर  मैनेजर लखबीर सिंह, गुरिंदर सिंह, हरजिंदर सिंह भूरा कोहना, हरप्रीत सिंह, हरबजन सिंह वकता, मलकीत सिंह बहिडवाल, गोपाल सिंह, परउपकार सिंह, मनजिंदर सिंह सभी शामिल थे|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here