टेक हेल्प
बात पढ़ाई की हो या सीखना हो कोई गाना इंटरनेट बच्चों किशोरों – युवाओं की मदद के लिए हर कदम पर तैयार है | अगर बढ़ाना है अंग्रेजी के शब्दों का ज्ञान तो टीचर या किसी और के पास जाने की जरूरत भी नहीं ऑनलाइन सर्च करते ढेरों विकल्प खुल जाते हैं | इससे आप बढ़ा सकते हैं अपनी नॉलेज | आइए डालते हैं कुछ ऐसी उपयोगी वेबसाइटस पर एक नजर…
जब सीखनी हो केमिस्ट्री (chemistryguide.org):
अगर आप केमिस्ट्री के स्टूडेंट है तो यह वेबसाइट आपके लिए काफी उपयोगी साबित हो सकती है | यह केमिस्ट्री से रिलेटेड कोर्स के लिए डायरेक्टरी और सर्च इंजन है | यहां केमिस्ट्री के इतिहास से लेकर उसके आधुनिक स्वरूप के बारे में पूर्ण जानकारी दी गई है |यहां बायोकेमिस्ट्री एनालिटिकल केमिस्ट्री ग्रीन केमिस्ट्री ऑर्गेनिक केमिस्ट्री आदि से संबंधित जानकारी उपलब्ध है | इस सर्च इंजन पर 250 वेबसाइटस के कन्टेन्ट को सर्च कर सकते हैं |
मजबूत करनी हो वोकैबुलरी (dictionary.com):
यह स्टूडेंट्स के लिए काफी यूजफुल एप है | यह एक फुल इंग्लिश डिक्शनरी और थिसारस एप्प है, जहां 20 लाख से अधिक डेफिनेशंस, सीनोनिम्स,अन्टोनिम्स दिए गए हैं |अगर इस ऐप के फीचर्स की बात करें, तो यहां ऑडियो प्रोनोअनसिएशन ,वर्ड ओरिजन एंड हिस्ट्री, वॉइस सर्च ,फेवरेट वर्ड,,सर्च हिस्ट्री, स्पेलिंग सजेशन, वर्ड ऑफ द डे, हॉट वर्ड एंड स्लाइड शो ,मेडिकल ,लीगल ,फाइनेंसियल कंटेंट दिए गए हैं | यह एप आईओएस एंड्रॉयड विंडोज फोन यूजर्स के लिए उपलब्ध है |
सीखना हो ऑनलाइन डांस(danceclasses,com)
डांस सीखना चाहते हैं, लेकिन पैसे नहीं है | |कोई बात नहीं आप इस साइट पर विजिट कीजिए यहां आप डांस की बेसिक्स को आसानी से सीख जाएंगे | यह एक ऑनलाइन डांस क्लास है |यहां पर बाल रूम एंड लेटिन डांस ,हिप हॉप, स्ट्रीट डांस, ब्रेक डांस और सालसा से रिलेटेड वीडियोस और टिप्स दिए गए हैं | हर डांस फॉर्म के लिए अलग-अलग वीडियस हैं ,जिससे डांस सीखने और उसको परफेक्ट करने में मदद मिलेगी | इसके अलावा यहां पर डांस से रिलेटेड टिप्स भी दिए गए हैं | जैसे घर पर बैठे डांस कैसे सीखते हैं या फिर आपके डांस स्टेप्स कैसे होने चाहिए? या फिर जब आप किसी स्टार या सेलिब्रिटी के साथ थिरकते हैं, तो वहां कैसे डांस किया जा सकता है? इतना ही नहीं यहां डांस से रिलेटेड वर्क आउट सीखने का ऑप्शन भी है |