जानिए कुछ सावधानीया बरतकर बच्चों को रखा जा सकता है सेहतमंद

0
448
जानिए कुछ सावधानीया बरतकर बच्चों को रखा जा सकता है सेहतमंद
जानिए कुछ सावधानीया बरतकर बच्चों को रखा जा सकता है सेहतमंद

गर्मी में बच्चों का रखे ख्याल

दिन प्रतिदिन गर्मी बढती जा रही है जरा सी असावधानी होने पर बच्चे अस्वस्थ हो सकते है | कुछ सावधानीया बरतकर बच्चों को रखा जा सकता है सेहतमंद

गर्मी अपने चर्म पैर है बढते तापमान के साथ साथ बच्चों में सक्रमण का खतरा भी बढ़ जाता है|दूषित खानपान व अन्य कीटाणुओं के कारण डायरिया, पीलिया, टाइफाइड, पेचिस आदि से ग्रस्त बच्चो की संख्या तेजी से बढ़ रही है | तेज गर्मी के कारण हीट स्ट्रोक व हीट एग्जाशन के मामले भी बढ़ रहे है | ऐसे में आवश्यक है कि हम अपने बच्चो का स्वस्थ सुनिशिचित करे |

बाहर से घर के भीतर आते ही बच्चो को ए सी या कूलर के सामने न खड़ा होने दे |इसी  तरह धुप से घर आते ही नहाने से भी रोके |उनके शरीर को बदलते तापमान के बीच सामंजस्य बिठाने का अवसर दे | गर्म – सर्द  होने से ही यह संतुलन बिगड़ता है और बच्चे बीमार होते है |घर से निकलते समय सुनिश्चित करे कि बच्चों के शरीर के अधिकांश हिस्से ढके हो|विशेषकर सिर अवश्य ढक दें|

बच्चों को पर्याप्त मात्रा में पानी,  शिकंजिवी मट्ठा, पना आदि  तरल पदार्थ देती रहे, जिससे उनके शरीर में पर्याप्त आदिरता बनी रहे|

बच्चों को तेज धूप से मैं बाहर न निकलने दे|जल्दी जाना भी जाना पड़े तो खाली पेट धूप में ना निकलने दे| कोशिश करें कि पानी की बोतल साथ लेकर चले|बच्चों को दूषित पानी पीने से बचाए|बच्चों को एक बार में बहुत भारी जमा वसायुक्त भोजन के पाचन में आसान हल्का खाना नियमित अंतराल कर देती रहे|जिससे उनके शरीर में उर्जा बनी रहे|गर्मी से बचने का सबसे कारगर उपाय हाथ साफ रखना| बच्चों में शौच के बाद कुछ भी खाने से पहले साबुन से अच्छी तरह  हाथ धोने की आदत अवश्य डालें|घर से बाहर निकलते समय बच्चों को हल्के रंग के ढीले व सूती कपड़े पहनाए|इससे गर्मी का प्रभाव कम पड़ेगा |बच्चों की त्वचा की सुरक्षा के लिए खुले अंगों पर लोशन जा क्रीम का प्रयोग करना बेहतर रहता है हालांकि 6 महीने से छोटे बच्चों में इसका प्रयोग नहीं करना चाहिए|सलूशन जैकलिन का चयन करते समय इसके एसपीएफ पर अवश्य ध्यान दें|बच्चों को प्रतिदिन मौसमी फल और मौसमी हरी सब्जियां अधिक खिलाएं|किसी समारोह बाजार आदि में छोटे बच्चों को कभी बंद कार में ना छोड़े| बंद करके भी तापमान तेजी से बढ़ता है, जो कि बच्चों के लिए नुकसानदेह हो सकता है|

घर की सफाई पर अवश्य ध्यान दें

घर के आस पास कूड़ा एकत्र ना होने दे|च्चों को टाइफाइड हेपेटाइटिस बी का टीका करें| इससे आप अपने बच्चों की रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ सकती है|बच्चे को उल्टी दस्त होने पर बाल रोग विशेषज्ञ की सलाह तुरंत ले|ऐसे में ओ आर एस व 14 दिन तक थेरेपी बहुत कारगर साबित होती है|दस्त के दौरान बच्चों के  खाना खाने से ना रोके ,इससे बच्चे बीमार के चलते कुपोषण का शिकार होते हैं| हां यह जरूर है की खाना हल्का  घर की सफाई से बना हुआ हुआ|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here