घर में हरियाली लाने और सजाने के लिए पौधों को पानी में लगाए, जानिए।

0
762
घर में हरियाली लाने और सजाने के लिए पौधों को पानी में लगाए, जानिए।

घर में हरियाली लाने और सजाने के लिए पौधों को पानी में लगाए

सभी पौधे मिट्टी में उगाए जाते हैं,लेकिन कुछ पौधे ऐसे भी हैं जिन्हें पानी में भी उगा  सकते हैं, खासतौर पर घर के अंदर यानी  इनडोर प्लांट्स के तौर पर। पानी में उगने वाले अधिकांश पौधे पौधों को कम धूप और देखभाल की जरूरत होती है। इन्हें पारदर्शी कांच की बोतल  या जार में लगाकर सजा सकते हैं

बैंबू

इसे घर के अंदर ड्राइंग रूम में लगाना अच्छा माना जाता है. कांच के जार या  बोल  में पानी भरे।  इस पौधे का ऊपरी हिस्सा ज्यादा से ज्यादा बढ़ जाए तो उसकी छटाई कर दें इससे बहुत अच्छी बढ़त बनी रहेगी।

पीस लिली

घर की फिजा को खूबसूरत बनाने के लिए पीस लिली लगा सकते हैं। यह हवा को शुद्ध करने के साथ-साथ घर की सुंदरता बढ़ाता है। इसे छाव में रखा जाता है। दूसरे पौधों की तुलना में पीस लिली को बार-बार नहीं छाटना पड़ता। अगर लिली का कोई हिस्सा जा पत्ता  मुरझाए तब छटाई  कर सकते हैं।

स्पाइडर प्लांट

यह बारह मासी पौधा है। इस पौधे को पानी में लगाते समय इस बात का ध्यान रखें कि इसकी पत्तियां पानी में डूब जाए जाती हैं और आसानी से सूख जाती हैं इसलिए केवल जोड़ों को ही पानी के अंदर रखें। यह काम रोशनी और सूर्य के प्रकाश दोनों में बढ़ता है। 

मनी प्लांट

मनी प्लांट की लताओं का हरा रंग आखो को सकून देता है और घर की सुंदरता भी बढ़ाता है। इसे किसी भी कांच की बोतल में जार में लगा सकते हैं। कोशिश करें कि मनी प्लांट को खिड़की के पास या किसी ऐसी जगह रखे जाए इसे रोशनी और हवा मिलती रहे।  हफ्ते में दो बार इसका पानी बदलिए।

 ड्रेसिना

 इस पौधे को धूप की जरूरत नहीं होती। इस पौधे को खिड़की के पास रखना चाहिए। यह पौधा अपने आसपास की हवा की गुणवत्ता  में सुधार करता है। इसे जार में पत्थर की मदद से टिकाकर पानी में लगाकर लगा सकते हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here