छात्राओं को मुफ्त मिलेंगे सेनेटरी पैड

0
960
सरकारी स्कूलों में छात्राओं को मुफ्त मिलेंगे सेनेटरी पैड
सरकारी स्कूलों में छात्राओं को मुफ्त मिलेंगे सेनेटरी पैड

सरकारी स्कूलों में छात्राओं को मुफ्त मिलेंगे सेनेटरी पैड

महिलाओं के मासिक धर्म के विषय पर बनी अभिनेता अक्षय कुमार की फिल्म ‘पैडमैन’ से प्रेरणा लेकर सरकार ने पंजाब के सरकारी स्कूलों की छात्राओं को निशुल्क सेन प्रीपेड उपलब्ध करवाने की तैयारी कर ली है। राज्य के हर जिले में 10 स्कूलों में बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना के तहत सैनिटरी पैड की मशीनें लगाई जाएंगी।राज्य में दो हजार से ज्यादा स्कूलों में यह मशीनें लगेगी।जालंधर के 5 स्कूलों में यह मशीनें लगा भी दी गई है।हर स्कूल में 3-3 इंसीनरेटर (डिस्पोजल मशीनें) भी लगे हैं।हाईजीनिक डिस्पोजल के लिए लगाए गए इंसीनरेटर वॉशरूम में लगाए गए हैं, जो इस्तेमाल किए पैडस को राख में बदल देंगे। कुल मिलाकर बाल एवं महिला कल्याण मंत्रालय व पंजाब शिक्षा विभाग ‘पैडमैन’ बनकर सामने आया है।

10 रुपये का सिक्का डालने पर निकलेंगे तीन पैड,छात्राओं को निशुलक: सेनेटरी पैड मशीनों में जब 10 रुपये का सिक्का डाला जाएगा तीन पैड बाहर आएंगे,लेकिन यह पैड सरकारी स्कूलों की छात्राओं के लिए बिल्कुल मुफ्त है।पैड के लिए 10 रुपये का सिक्का स्कूल में शिक्षा ही देगी।हालांकि बाद में यदि कोई छात्रा योजना में अपना सहयोग देना चाहेगी, तो वह डोनेट कर सकती है।एकत्रित रकम पैडस पर ही खर्च होगी।छात्राओं को मुफ्त मिलेंगे सेनेटरी पैड अक्षय कुमार की फिल्म ‘पैडमैन’ से प्रेरणा

जागरूकता के अभाव में कई छात्राएं छोड़ देती है स्कूल: बाल एवं महिला कल्याण विभाग के प्रोग्राम अफसर अमरजीत भुल्लर ने बताया कि स्कूल में लड़कियों की अटेंडेंस में आई भारी गिरावट के बाद सरकार ने इसका सर्वे किया, तो पता चला कि सरकारी स्कूलों में साल भर में लड़कियां 50 से 60 दिन सिर्फ मासिक धर्म आने के कारण नहीं आती है,जबकि कई तो इसको बड़ी समस्या मानकर पढ़ाई ही बीच में छोड़ देती है।सरकार ने इस योजना को कैबिनेट में मंजूरी दी।इन मशीनों की सप्लाई लाइफ केयर लिमिटेड ने की है।इनका अभी उपचारित उद्घाटन किया जाना है, लेकिन लेकिन मशीनों को शुरू कर दिया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here