सवेरा एनजीओ के कोर्स खत्म कर चुकी लड़कियों को बाटी सिलाई मशीनें

0
1348
सवेरा एनजीओ के कोर्स खत्म कर चुकी लड़कियों को बाटी सिलाई मशीनें

सवेरा एनजीओ भल्ला कालोनी, छेहरटा की ओर से जरूरतमंद लड़कियों को स्वरोजगार बनाने के उपराले के साथ सिलाई कटाई और ब्यूटी पार्लर के कोर्स चलाए जा रहे हैं जिसके चलते सोसायटी के प्रधान मैडम परमिंदर कौर ने लड़कियों को कोर्स खत्म होने के बाद उन्हें सर्टिफिकेट और मशीनें देने के लिए कृष्णा मंदिर नारायणगढ़ में एक प्रोग्राम करवाया गया इस प्रोग्राम के दौरान ए डी सी पी ट्रैफिक मैडम जसवंत कौर मुख्य मेहमान की ओर से हाजिरी भरी और आई हुई लड़कियों और उनके मां-बाप को संबोधित किया जे सी मोटर्स के मैनेजर मैडम शीतल और उनकी टीम की ओर से संस्था के मेंबर को ड्राइविंग सीखना और कानून के बारे में जागरूक किया प्रोग्राम के दौरान कोर्स समाप्त कर चुकी 25 लड़कियों को संस्था की ओर से सर्टिफिकेट और सिलाई मशीनें भी दी गई इस मौके पर पंजाब प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सुभाष कतर इंजीनियरिंग सुखजिंदर पाल सिंह सुख की ओर से अपने समूह साथियों के सहयोग के साथ संस्था को नगद राशि भी भेंट की गई इस मौके पर मैडम परमिंदर कौर जी ने बताया कि संस्था इस तरह के ट्रेनिंग सेंटर काफी लंबे समय से चला रही हैं संस्था के मैडम परमिंदर कौर जी ने कहा अगर कोई भी दानी सज्जन जरूरतमंद लड़कियों की सहायता करना चाहता है तो तो हमारी संस्था के साथ संपर्क कर सकता है हमारा हेल्पलाइन नंबर 98 144 88353 है इस मौके पर संस्था के डायरेक्टर मैडम कुलबीर कौर, बलविंदर सिंह, इंदर सिंह सिद्धू, संघर्ष कमेटी के प्रधान कंवलजीत सिंह, सतवंत सिंह राणा, एएसआई कमलजीत सिंह, हवालदार सतवंत सिंह, मैडम सुखजिंदर कौर, सतविंदर कौर, श्रीभा, राजविंदर कौर, सोनिया पांडे कनवरबीर सिंह शामिल हुये

ReplyForward

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here