फिल्म ‘शिद्दत’ में श्री देवी की जगह होगी डिंपल कपाडिया

0
1332
फिल्म 'शिद्दत' में श्री देवी की जगह होगी डिंपल कपाडिया
फिल्म 'शिद्दत' में श्री देवी की जगह होगी डिंपल कपाडिया

शिद्दत में श्री देवी की जगह होगी डिंपल कपाडिया?
पिछले महीने श्री देवी के असामियक निधन से करण जोहर की कंपनी में बनने वाली फिल्म ‘शिद्दत’का भविष्य खतरे में पड़ गया था।राहत की बात यह थी की ‘शिद्दत’की शूटिंग शुरू नहीं हुई थी।करण जोहल की ओर से यह कहा गया था कि फिल्म में श्री देवी के विकल्प को लेकर वे जल्दबाजी में नहीं है।सूत्रों के मुताबिक, ‘शिद्दत’की टीम के साथ करण जोहल की मीटिंग में इस विकल्प को लेकर विचार किया गया और इसके लिए पहले नंबर पर डिंपल कपाडिया का नाम बताया गया।डिंपल के अलावा रेखा,सोनाली बेंद्रे और जूही चावला के नामो पर भी विचार हुआ है और इन सबको बैकअप प्लान में रखा गया है।कहा जा रहा है की ‘शिद्दत’की टीम जल्द ही डिंपल से मुलाकात करेगी।अभी तक इस फिल्म के लिए वरुण धवन, आलिया भट्ट, आदित्य राय कपूर, सोनाक्षी सिन्हा और संजय दत्त के नाम तय बताए जाते है।अभिषेक वर्मन इसका निर्देशन करने जा रहे है,को इससे पहले करण की कम्पनी के लिए ‘2 स्टेटस’ बना चुके है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here