सेहत के लिए खतरनाक है क्रास लेग करके बैठना

0
714
सेहत के लिए खतरनाक है क्रास लेग करके बैठना

सेहत के लिए खतरनाक है क्रॉस लेग करके बैठना कंफी डेंट होने का सिंबल माना जाता है बैठने की इस तरीके में हम सभी बहुत सहज महसूस करते हैं लेकिन यह सहजता हमारे शरीर को बहुत अधिक नुकसान पहुंचा सकती है क्योंकहेल्थ एक्सपर्ट का कहना है कि लंबे समय तक एक के ऊपर एक पैर रखकर बैठने से ब्लड प्रेशर और वेरीकोस वेंस जैसी समस्याएं हो सकती है कई हेल्थ स्टडीज में यह बात सामने आ चुकी है कि एक के ऊपर एक पैर रखकर बैठने से हमारी नर्वस पर दबाव पड़ता है इस कारण हमारा ब्लड प्रेशर बढ़ जाता है इसलिए बीपी के मरीजों को इस पोजीशन में बैठने से बचना चाहिए साथ ही जिन लोगों को भी पी की दिक्कत नहीं है लंबे समय तक इस पोजीशन में नहीं बैठना चाहिए क्रश लेकर के बैठने से केवल ब्लड प्रेशर पर ही असर नहीं पड़ता बल्कि ब्लड सरकुलेशन भी डिस्टर्ब होता है ऐसा इसलिए होता है क्योंकि आप जब एक पैर के ऊपर दूसरा पैर रखकर बैठे हैं तो दोनों पैरों में ब्लड सरकुलेशन एक समान नहीं हो पाता है इस कारण पैर सुन हो जाना या जनजाति की समस्या होने लगती है एक ही जगह और खासकर ऑफिस में कुर्सी पर 8 से 9 घंटे रोज क्रश लेकर के बैठने से पैरों के जॉइंट पेन की समस्या हो सकती है कई बार हम समझ नहीं पाते कि वर्क एक्सरसाइज और योग करने के बाद भी हमारे जॉइंट में दर्द क्यों होता है तो इस दर्द की वजह कुछ और नहीं बल्कि क्रश करके बैठना है लोअर बैक में दर्द क्या आपको भी उठते बैठते वक्त कमर के निचले हिस्से में दर्द होता है या जकड़न का एहसास होता है अगर इस सवाल का जवाब हां है तो आपको अपने बैठने के तरीके में सुधार करने की जरूरत है लकवे से बचने के लिए ट्रांसलेट करने के ना बैठने की एक दूसरी वजह यह भी बताई जाती है इस मुद्रा में लंबे समय तक बैठने पर पालिसी यहां ओरिया पाइल्स की समस्या हो सकती है

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here