11 अक्टूबर को बिग बी 75 साल के हो गए है। इस मौके पर बिग बी मालदीव में होंगे। दरअसल, बिग बी पूरे परिवार के साथ छुट्टियां बिताने विदेश गए हैं। हालांकि, इसके लिए इन्होंने अपने पॉपुलर गेम शो ‘कौन बनेगा करोड़पति’ के पूरे दो हफ्तों की शूटिंग पूरी कर दी। फिल्मसिटी में लगाए गए सेट पर बिग बी ने हर दिन सुबह 9 से रात 9 बजे तक बिना रुके शूटिंग की। बिग बी ज्यादा रीटेक नहीं लेते…
प्रोडक्शन यूनिट के एक क्लोज सोर्स ने बताया कि अमिताभ बच्चन रीटेक नहीं करते। वे और कंटेस्टेंट टेक से पहले ही पूरी तैयारी कर लेते हैं और ज्यादातर एक ही टेक में शॉट ओके हो जाता है। एकाध बार ही ऐसा होता है कि ओपनिंग शॉट में स्पॉन्सर्स के नाम लेते हुए या फिर ‘देवियों सज्जनों’ पुकारते वक्त किसी तकनीकी गड़बड़ी से रीटेक हो जाए। दरअसल, प्रोडक्शन यूनिट को पता था कि बिग बी छुट्टी पर जाएंगे, ऐसे में KBC के तकरीबन 10 एपिसोड की शूटिंग पहले ही कर ली गई। अब अगले शेड्यूल का शूट 14 अक्टूबर से होगा। सोर्स के मुताबिक, तकरीबन ढाई घंटे में एक घंटे का शूट पूरा कर लिया जाता है और हर दिन 12 घंटे का शूटिंग शेड्यूल रखा जाता है। 11 अक्टूबर को प्रसारित होने वाले एपिसोड की शूटिंग करते वक्त अमिताभ बच्चन बेहद भावुक हो गए। दरअसल, शेरवुड कॉलेज जहां से अमिताभ बच्चन ने शुरुआती पढ़ाई की है, वहां की फैकल्टी ने बिग बी के नाम जन्मदिन का शुभकामना संदेश रिकॉर्ड कर भिजवाया था। इसमें उन्होंने कहा था कि शेरवुड ने समाज को बहुत से महत्वपूर्ण और सम्मानित व्यक्तित्व दिए हैं। अमिताभ बच्चन उन्हीं में से एक हैं।
इस मौके पर अमिताभ बच्चन ने भी बताया कि साल 1957 में कॉलेज में मंचित किए गए नाटक में बेहतरीन अभिनय की बदौलत बेस्ट एक्टर को दिया जाने वाला केंडल कप उन्हें मिला था। वो अंग्रेजी का प्ले था। अमिताभ बच्चन ने बताया कि उस साल हमें बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड मिला, अगले साल भी हम प्ले करने वाले थे तो सबको लग रहा था कि इस बार भी ये अवॉर्ड हमें ही मिलेगा, लेकिन प्ले के एक दिन पहले मुझे चेचक हो गया था। मैं बैठकर सुन सकता था कि वहां क्या चल रहा है। बाबूजी आए थे। जब तक वो प्ले चलता रहा, बाबूजी बगल में बैठे रहे। उस समय उन्होंने कहा था, “मन का हो तो अच्छा, न हो तो ज्यादा अच्छा।” अमिताभ का गला रुंध गया। आंसू पोछते हुए उन्होंने कहा कि इस सरप्राइज के बारे में उन्होंने कभी सोचा नहीं था।