कैंब्रिज स्कूल व स्प्रिंगडेल स्कूल की 135 बसों को चेक किया, कई बसों के नही मिले परमिट और न ही सीसीटीवी कैमरे
अमृतसर- पिछले कई महीने की शांति के बाद पंजाब स्टेट कमीशन फार प्रोटेक्शन आफ चाइल्ड राइट्स(पीएससीपीआर) के निर्देशों के बाद बुधवार को शहर के प्राइवेट स्कूलो की बसों का चेकिंग अभियान शुरू हुआ | इस बार पीएससीपीआर के सदस्य जगमोहन सिंह गिल के नेतर्व में जिला चाइल्ड प्रोटेक्शन अधिकारी मनप्रीत कौर चीमा तथा पुलिस तथा शिक्षा विभाग के साथ-साथ ट्रांसपोर्ट अथारटी के कर्मचारियों ने लोहारका रोड सिथित कैंब्रिज स्कूलो की बसों को चेक किया| गिल ने दोनों प्रबंधको को चेतावनी देते हुए अगले 20 दिनों के भीतर सभी खामियों को दुरुस्त करने की हिदायत दी | पीएससीपीआर सदस्य गिल ने बताया की स्कूल प्रिंसिपलो त्तथा प्रबधको को पहले से नोटिस जारी कर दिये गए थे | बुधवार सुबह 10 बजे से लेकर दोपहर करीब 3 बजे तक बसों की चेकिंग का अभियान चला| इस दोरान उन्होंने कैंब्रिज स्कूल की 55 बसे तथा स्प्रिंगडेल स्कूल की करीब 80 बसों के दस्तावेजो के साथ-साथ अन्य चीजो को चेक किया गया| उन्होंने बताया की कैंब्रिज स्कूल की तो 3-4 बसों,जबकि स्प्रिंगडेल स्कूलो की 30 से ज्यादा बसों में खामिया मिली | जिनमे लेडी अटेंडेंट के इलावा सीसीटीवी कैमरे तथा ग्लोबले पोजिशनिंग सिस्टम(जीपीएस) तथा बसों के दस्तावेज आदि शामिल थे| सामने आया की कुछ बसों के चालको के पास परमिट नही थे |
इन चीजो को किया गया चेक –बसों के स्कूलो के लिए परमिट,इंस्पेकशन सर्टिफिकेट,महिला अटेंडेंट सीसीटीवी कैमरे, ग्लोबल पोजिशनिग सिस्टम (जीपीएस),बस चालको तथा कंडक्टरो की पुलिस वेरिफिकेशन रिपोर्ट| पंजाब एंड हरियाणा है कोर्ट के आदेशो के मुताबिक सभी स्कूलो के प्रिंसिपलो तथा मुखी उक्त नियमो की सख्ती से पालना करनी होगी |
लापरवाही बर्दाश्त नही
मेम्बर
पंजाब स्टेट कमीशन फार प्रोटेक्शन आफ चाइल्ड राइट्स
पंजाब स्टेट कमीशन फार प्रोटेक्शन आफ चाइल्ड राइट्स की तरफ से जारी गाइडलाइन को सख्ती से लागु किया जायेगा| स्कूल प्रिंसिपलो तथा प्रबधको को इसे लेकर पहले से ही हिदायते जारी की जा चुकी है| समय-समय पर स्कूल प्रिंसिपलो तथा प्रबधको के साथ बैठक कर स्कूल परिसर तथा बसों में घर तक पहुचाए जाने को लेकर प्रबधको को रिव्यु किया जाता है|