अमृतसर – रणजीत एविनू स्तिथ माधव विध्या निकेतन स्कूल में स्वदेशी जागरण मंच द्वारा स्वदेशी सुरक्षा अभियान के तहत विशेष सभा आयोजित करवाई गई | मंच के जिला इकाई के सहयोग से आयोजित मुख्य वकता के तोर पर रमेश चन्द्र पठानकोट और एडवोकेट अमरजीत सिंह भाटिया मुख्य अथिति के तोर पर आए जिनका स्वदेशी जागरण मंच जिला कन्वेनर, मेम्बर रास्ट्रीय परिषद् जगमोहन सिंह गिल, मेयर बख्शी राम जी, और प्रतीक कपूर आदि ने स्वागत किया | जगमोहन सिंह गिल ने कहा की चीन की चुनौती से निपटने के लिए इक्नामिक नेशनलिम ही सर्वाधिक कारगर हथियार है
रमेश चन्द्र ने कहा के स्वदेशी जागरण मंच दुवारा राष्ट्रीय अभियान चलाया जा रहा है जिसके तहत देश भर में लोगो को चाइना की वस्तुयों का बहिष्कार करने का आहवान किया जा रहा है | उन्हों ने कहा की चाइना अपने देश में बनाये गये घटिया माल को भारत में सस्ते दाम पर भेज कर हमारे वपार को तबाह कर रहा है और हमारे पैसे का लाभ लेकर पैसो से पाकिस्तान नक्सल्वाद और आतकवादियो की मदद कर रहा है उन्हों ने कहा के देश की समृधि और सुरक्षा के लिए सभी देश वासियों को एकजुटता का सबूत देना होगा I चाइना की वस्तुयों का बहिष्कार करने के लिए स्थानीय कलाकारों नाटक पेशकर लोगो को प्रेरित किया इस मोके पर जगदीश महाजन,सुरेश महाजन, कमल कपूर, डॉक्टर राम चावला राजेश कंधारी एडवोकेट राजेश हनी मानव तनेजा अमन एरी प्रभजीत सिंह रटोल अनुज सिका सुखविंदर सिंह पिंटू डॉक्टर सुभाष पपू राकेश गिल केवल गिल बाबी वेरका, राजीव शर्मा, अरविन्द शर्मा आदि मोजोद थे|
जन सभा में सामिल होने हेतो आते कार्यकर्ता