अनुष्का विराट के रिसेप्शन में जगमगाए फ़िल्मी सितारे और क्रिकेट के सितारे

0
3294
अनुष्का विराट के रिसेप्शन में जगमगाए फ़िल्मी सितारे और क्रिकेट के सितारे
अनुष्का विराट के रिसेप्शन में जगमगाए फ़िल्मी सितारे और क्रिकेट के सितारे

अनुष्का विराट के रिसेप्शन में जगमगाए फ़िल्मी सितारे और क्रिकेट के सितारे

 

भारतीय क्रिकेटर विराट कोहली और अभिनेत्री अनुष्का शर्मा का दूसरा रिसेप्शन दिल्ली के बाद मुंबई में हुआ, जिसमें बॉलीवुड से लेकर Cricket सितारों की महफिल सजी।दिल्ली के रिसेप्शन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी साहित् राजनेताओं की मौजूदगी ज्यादा चर्चित रही,तो मुंबई में रिसेप्शन में बॉलीवुड और क्रिकेट सितारों  का बोलबाला रहा।मुंबई शहर के परेल इलाके के एक पांच सितारा होटल में आयोजित इस रिसेप्शन की तैयारियां सुबह से ही शुरु हो गई थी।इस को देखते हुए होटल प्रबंधक ने गेट पर सुरक्षा के कड़े उपाय किए थे।अनुष्का और विराट की जोड़ी लगभग 5:30 बजे यहां अपनी टीम के साथ साधारण ड्रेस में पहुंची।यहां भी दिल्ली की तरफ फैशन डिजाइनर सब्बायाची ने अनुष्का की ड्रेस डीजाइन की।

दिन ढलते ही रंग बिरंगी सजावट से जगमग हो गया और 7:00 बजे मेहमानों के आने का सिलसिला शुरु हो गया।शुरुआती मेहमानों में अवल रहे बोमन इरानी, जिन्होंने PK सहित कई फिल्मों में अनुष्का के साथ काम किया।PK के निर्माता विधु विनोद चोपड़ा और निर्देशक राजकुमार हिरानी भी पहले आने वालों में रहे। माधुरी दीक्षित, सारा अली खान, रेखा, अभिषेक बच्चन और ऐश्वर्या राय बच्चन भी पहुंचे। रमेश तौरानी, संगीतकार एआर रहमान, सिद्धार्थ राय कपूर और आदित्य राय कपूर ने चार चांद लगाएं।फिल्म निर्माता अनुराग कश्यप अपनी बेटी के साथ पहुंचे तो कंगना अकेले ही आई।पर्दे पर अनुष्का के सुल्तान बने सलमान खान   इस रिसेप्शन में नहीं आए।वह अपना जन्मदिन मनाने के लिए सोमवार की रात को पनवेल और फॉर्म हाउस पहुंच गए हैं। वही अगर क्रिकेट के सितारों की बात की जाए तो सुनील गावस्कर,संदीप पाटिल, अनिल कुंबले, वीरेंद्र सहवाग, महेंद्र सिंह धोनी, उमेश यादव और रविंद्र जडेजा भी पहुंचे।ध्यान रहे कि जब कुंबले कोच थे तो उनके और विराट के बीच काफी विवाद हुआ था।वही ओलंपिक पदक जीतने वाली भारतीय शटलर साइना नेहवाल ने  भी समारोह की शोभा बढ़ाई।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here