पुलिस से भिड़ी आंगनवाड़ी वर्कर्स

0
596
पुलिस से भिड़ी आंगनवाड़ी वर्कर्स
पुलिस से भिड़ी आंगनवाड़ी वर्कर्स

पुलिस से भिड़ी आंगनवाड़ी वर्कर्स
सरकारी स्कूलों में प्री प्राइमरी कक्षाएं शुरू होने के विरोध में देशभर में गिरफ्तारियां
मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह के साथ 14 नवंबर को होने वाली बैठक स्थगित होने और सरकारी स्कूलों में प्री प्राइमरी कक्षाएं शुरू करने के विरोध में आंगनवाड़ी वर्करों ने बुधवार को देशभर में जेल भेजो आंदोलन किया।इस दौरान कई जिलों में सैंकड़ों की संख्या में आंगनवाड़ी वर्करों ने गिरफ्तारियां भी दी।लुधियाना,पटियाला और गुरदासपुर में पुलिस के साथ उनकी झड़प हुई।गुरदासपुर में आंगनवाड़ी वर्करो में जम कर हाथापाई हुई।जिसमें चार वर्करो और कुछ महिला पुलिसकर्मियों को चोट की आई,जिन्हे तुरंत हस्पताल में ले जाया गया।करीब 200 वर्करों ने जेल के आगे पहुंच घराव किया।वही लुधियाना के डीसी दफ्तर के बाहर वर्करो ने जमकर प्रदर्शन कर डीसी दफ्तर के अंदर घुसने की कोशिश की लेकिन बाहर ही रोक दिया। इस दौरान पुलिस व आंगनबाड़ी मुलाजिमों में दो बार झड़प हुई।आंगनबाड़ी मुलाजिमों ने पुलिसकर्मियों की लाठिया छिनी और हवा में लहराते हुए पुलिस को चुनौती देती रही।इसके बाद करीब वर्करो ने गिरफ्तारी दी जिहे देर शाम छोड़ दिया गया।वही अमृतसर में भी हजारो आंगनवाड़ी वर्कर और हेल्पर गिरफ्तारी देने के लिए डीसी कार्यालय पहुंचे,लेकिन पुलिस प्रशासन ने उन्हें गिरफ्तार नहीं किया प्रदर्शन कारी वर्करों ने पुलिस के साथ धक्का-मुक्की करने की भी कोशिश की, जबकि जालंधर में देशभक्ति याद कर हाल में डीसी दफ्तर आक्रोश रैली निकाली और भारी संख्या में पहुंची वर्करों ने सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।इस दौरान 23 आंगनबाड़ी वर्करों व हेल्पेरो को गिरफ्तार कर शहर के चक्कर लगाने के बाद वापस देशभक्ति याद कर हाल में छोड़ दिया।पटियाला में भी पुलिस ने आंगनवाड़ी वर्करों का आंदोलन को विफत कर दिया।सुबह 11:00 बजे से करीब 4 घंटे तक दो जगह के बाद पुलिस ने 800 आंगनवाड़ी वर्करों को मिनी सचिवालय से बसों में भरकर जिले के अलग-अलग स्थानों पर छोड़ दिया।इससे पहले हल्की झड़प हुई।नवांशहर में करीब 300 शाहपुर में 500 वर्करों ने सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया।उधर बठिंडा में 60 और मुक्तसर में 20 आंगनवाड़ी वर्करों ने गिरफ्तारी दी।जबकि मानसा में 290 आंगनवाड़ी वर्कर्स पहुंची थी।एसडीएम ने 2 दिन में उनकी मुख्यमंत्री तक पहुंचाने का आश्वासन दिया तो उन्होंने गिरफ्तारी नहीं दी।इसके इलावा मोगा,फरीदकोट फाजिल्का,फिरोजपुर में आंगनबाड़ी वर्करों का प्रदर्शन नहीं हुआ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here