रामनाथ कोविंद ने संसद के केंद्र हाल में 14 राष्ट्रपति तोर शपथ ली | रामनाथ कोविंद ने पहले सम्बोदन में कहा भिन्ता, एकता और एकजुटता को भारतीय लोकतंत्र की ख़ूबसूरती क़रार दिया| कोविंद ने करीब 25 मिन्ट के भाषण में 4 साबका राष्ट्रपतियो का विशेष तोर पर जिकर किया |कोविंद ने अपनी पहले बाषण में एक बार फिर अपने साधारण परिवार के साथ सबंध का रखने का जिकर करते हुए कहा की यहाँ (भारत) में किसी भी वरग अथ्वा समाज के लोग सब से ऊँचे ओहदे पर पहुच सकते है | राष्ट्रपति ने भारत के इतिहास से ले कर देश के सामाजिक के ताने बाणे को शामिल करते हुए कहा की हम वो ताकत है जो लोगो के आगे मिसाल पैदा करने का होसला रखते है |आम नागरिक को देश की उर्जा का स्रोत बताते हुए कोविंद ने उस आम नागरिक को राष्ट्र निर्माण का सीदी करार किया |फोजी किसानो ,नोज्वानो और औरतो समेत भिन भिन वर्गो और पेशो के लोगो को राष्ट्र निर्माण का मोढी बताते हुए कोविंद ने कहा की राष्ट्र निर्माण अकेले सरकार के जोर पे नहीं हो सकता बलके हर कोई जो भारतीय रवायेतों की कदर करता है और वो एस परिभाषा में शामिल है |कोविंद के शपत समागम में उनके परिवार के 22 लोग शामिल है |पहले राष्ट्रपति डा:राजिंदर पार्षद बिहार से थे जब की तीसरे राष्टपति जाकिर हुसैन पहले बिहार के राजपाल रह चुके थे,जब की रामनाथ कोविंद बिहार राजपाल के बाद राष्टपति बने है