अंतरराष्ट्रीय कोर्ट ने पाकिस्तान को नये कानून बनाने पर किया बेनकाब

0
1332
अंतरराष्ट्रीय न्यायालय में कुलभूषण जाधव को पाकिस्तान के मिलिट्री कोर्ट द्वारा दी गई मौत की सजा के खिलाफ सोमवार को सुनवाई हुई. यह समाचार अखबारों में मंगलवार के संस्करणों में प्रमुखता से प्रकाशित किया गया है. इसके अलावा खबर तीन तलाक खत्म हुआ तो केंद्र लाएगा नया कानूनभी सभी समाचार पत्रों में प्रथम पृष्ठ पर है. केंद्र ने सोमवार को सुप्रीम कोर्ट में कहा कि अगर तीन तलाक को खत्म कर दिया जाता है तो सरकार मुस्लिम समुदाय के लिए शादी और तलाक को लेकर नया कानून लाएगी.  रैन्समवेयर वायरस अटैक के कारण बैंकों और सरकार के सतर्कता बरतने की खबर भी सुर्खियों में शामिल है. भारत ने अंतरराष्ट्रीय कोर्ट में जाधव मामले की मजबूत पैरवी की. पाकिस्तान में पहले भी भारतीय नागरिकों को जेल भेजा जाता रहा है या जासूसी के आरोपों में सजा दी जाती रही है. यह पहला  मामला है जब सरकार अपने एक नागरिक को बचाने हेग स्थित अंतरराष्ट्रीय न्यायालय तक पहुंची है. भारत ने सोमवार को कुलभूषण जाधव को पाकिस्तान की सैन्य अदालत द्वारा फांसी की सजा सुनाने का मामला उठाया. वरिष्ठ अधिवक्ता हरीश साल्वे ने अपनी दलीलों से पाकिस्तान की करतूतों को बेनकाब कर दिया.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here