लोक कल्याण समिति की ओर से मल्टी स्किल डेवलपमेंट सेंटर में योग सेमिनार मनाया

0
1264
लोक कल्याण समिति की ओर से मल्टी स्किल डेवलपमेंट सेंटर में योग सेमिनार मनाया
लोक कल्याण समिति की ओर से मल्टी स्किल डेवलपमेंट सेंटर में योग सेमिनार मनाया
IDY 2019
IDY 2019

लोक कल्याण समिति की ओर से योग सेमिनार मनाया

आज लोक कल्याण समिति की ओर से मल्टी स्किल डेवलपमेंट सेंटर में योग दिवस मनाया गया जिसमें विद्यार्थियों ने बहुत ही जोश के साथ हिस्सा लिया इसमें योग इंस्ट्रक्टर श्रीमान अशोक कुमार जी ने योग के बारे में बताया कि योंग अपने आप को अच्छा बनाता है और सकात्मक सोच प्रदान करता है योग आचार्य अशोक कुमार जी ने बताया कि योग करने से शरीर में कोई रोग नहीं रहता अगर कोई बीमारी हो तो वह भी समाप्त हो जाती है और इससे हमेशा ही आदमी तंदुरुस्त रह सकता है लोक कल्याण समिति के चेयरमैन सरदार जगमोहन सिंह गिल ने बताया कि  हम अपनी रोज की दिनचर्या में योग  को शामिल करेंगे तो बहुत सी बीमारियों से अपने आप को बचा सकते हैं इसमें सवेरा एनजीओ की ओर से मैडम परमिंदर ने योग से होने वाले लाभों के बारे में जानकारी दी और कहा कि अगर हम रोज दिन में 25-30 मिनट भी योग करेगे तो हम रोगों से मुक्ति पा सकते हैं

इस दिवस में शामिल  मल्टी स्किल डेवलपमेंट सेंटर के प्रिंसिपल राजविंदर कौर, ममता कुमारी, सोनिया, रुपिंदरजीत कौर कनवरबीर सिंह, अमरजीत कौर शामिल हुए

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here