जानिए सुखी परिवार के सूत्र

0
1632
जानिए सुखी परिवार के सूत्र
जानिए सुखी परिवार के सूत्र

 जानिए सुखी परिवार के सूत्र

प्रतिदिन तीन काम…. नित्य स्नान, ध्यान, व्यायाम।

सप्ताह में एक दिन परिवार के सभी सदस्यों ने मिलकर एक घंटा सत्संग करना।सुखी परिवार के सूत्र

घर में देवी देवता और महापुरुषों के चित्र योग्य स्थान पर सुशोभित करें।सुखी परिवार के सूत्र

सोने से पहले ईश स्मरण का अभ्यास रहे।दिन भर किए गए कामों के बारे में निर्मल भाव से अवलोकन करने का अभ्यास हो।सुखी परिवार के सूत्र

अनावश्यक खर्च ना करें ना ही सुविधाभोगी बने।सुखी परिवार के सूत्र

मोबाइल टी.वी, कंप्यूटर, कैमरा, फ्रिज का सीमित उपयोग ही करें।सुखी परिवार के सूत्र

हाथ- पैर, मुंह धोकर ही खाना खाएं।सुखी परिवार के सूत्र

शाम को बच्चों का खेलना अनिवार्य रहे।बच्चे अनेक तरह के मैदानी खेल खेले।सुखी परिवार के सूत्र

घर में सब को मिलकर रहना चाहिए।मम्मी-डैडी अंकल, आंटी शब्दों के स्थान पर दादा, नाना,ताई, मां इत्यादि शब्दों का प्रयोग करें।सुखी परिवार के सूत्र

बच्चों को प्राथमिक शिक्षा कौन सी भाषा में देनी चाहिए, जिस भाषा में सपने आते हो।सुखी परिवार के सूत्र

घर में कोई भी लड़ाई झगड़ा मत करें।सुखी परिवार के सूत्र

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here