कौन सा वेब पेज मिलवा रहा है लापता बच्चों को जिनमे पुलिस हो जाती है नाकाम
अगवा बच्चों को मिलवा रहा Facebook का ‘नो मोर मिसिंग’ पे
सोशल नेटवर्किंग साइट फेसबुक पर ‘नो मोर मिसिंग’नाम का पेज उन बच्चों के लिए बेहद मददगार है प्लेटफार्म बनकर उभरा है,जिनको अगवा करके उनसे भीख मंगवाई जा रही है।पेज एडमिन का दावा है कि अब तक उनके पास हजारों बच्चों के फोटो पहुंचे और उनकी मदद से सैंकड़ों बच्चे अपने माता पिता की गोद में दोबारा पहुंच सकें है।पेज की लोकप्रियता का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि बॉलीवुड स्टार जॉन अब्राहम और अनिल कपूर भी इसके प्रचार के लिए सामने आ चुके हैं।पेज को फॉलो करने वालों की संख्या 89,643 पहुंच चुकी है,जबकि इसे 87330 लाइक्स मिल चुके हैं।WhatsApp पर 35000 से ज्यादा लोगों के मैसेज आ चुके हैं।देश विदेश से हर 500 से 700 लोगों के फोन भी आ रहे हैं।दावा है कि टीम के वालंटियर के सभी कॉल और मैसेज का जवाब दे रहे हैं।लोगों की ओर से भेजे गए भीख मांगते हुए बच्चों के फोटो को हर रोज Facebook और WhatsApp पर अपलोड किया जा रहा है।बताया जा रहा है कि जल्दी ही इसकी एक वेबसाइट लॉन्च की जा रही है,जिनका स्लोगन स्पोर्ट्स नो मोर मिसिंग टेक एक पिक्चर सेव ए लाइफ’ रखा जा रहा है।कौन सा वेब पेज मिलवा रहा है लापता बच्चों को जिनमे पुलिस हो जाता हा नाकाम
भीख मांगते बच्चों की जानकारी देने की अपील: ‘नो मोर मासिंग’ फेसबुक पेज उन बच्चों के फोटो का डेटा बेस है,जो भीख मांगते हुए जा मजबूर हालातों में देखे गए।जो लोग अपने लापता हुए बच्चों को जगह जगह ढूंढ रहे हैं वह Facebook की उस पेज पर जाकर तलाश सकते हैं।यह पेज आम लोगों से अपील करता है कि वे जब भी किसी बच्चे को भीख मांगते हुए देखे, उसका फोटो खींच कर उसे भेज दे।साथ में जगह का नाम, दिन और समय में जरूर लिखें।यदि हर इंसान एक बच्चे का फोटो इस पेज पर भेज दे तो ना जाने कितने मां-बाप अपने बच्चों को ढूंढ पाएंगे।ऐसा करके आपको अपनी इंसानियत पर नाज होगा और बच्चों को दोबारा नई जिंदगी मिल जाएगी।
more info log on https://www.facebook.com/NoMoreMissing1/