जानिए कब होगी खिलाड़ियों की नीलामी -IPL 2018 बी.सी.सी.आई ने किया ऐलान

0
2705
IPL-2018
IPL-2018

आईपीएल की नीलामी अगले साल 27 और 28 जनवरी को बेंगलुरु में होगीI बी.सी.सी.आई के एक वरिष्ठ अधिकारी ने मंगलवार को इसकी पुष्टि की बी.सी.सी.आई के अधिकारी ने कहा अंतरराष्ट्रीय स्तर पर खेलने वाले अधिकतर खिलाड़ियों की वापसी से यह बड़ी नीलामी होगीI

IPL-2018
जानिए कब होगी खिलाड़ियों की नीलामी -IPL 2018 बी.सी.सी.आई ने किया ऐलान

इस साल की नीलामी में 80 करोड रुपए का बजट होगा जबकि पहले यह 66 करोड़ रुपए थाI हर   टीम 5 खिलाड़ियों को रिटर्न कर सकती हैI जिनमें दो राइट टू मैच कार्ड भी शामिल हैI इस साल की बड़ी खबर यह भी है कि इस साल दो बड़ी टीमें चेन्नई सुपर किंग्स और राजस्थान रॉयल्स की वापसी हो रही है I

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here