एन सी पी सी आर टॉय लाइब्रेरी की शुरूआत करेगा

0
1038
एनसीपीसीआर टॉय लाइब्रेरी की शुरूआत करेगा
एनसीपीसीआर टॉय लाइब्रेरी की शुरूआत करेगा

एन सी पी सी आर टॉय बैंक एनजीओ के साथ मिलकर टॉय लाइब्रेरी की शुरूआत कर रहा है। खिलौनों को खोलना बच्चों के लिए एक अच्छा मनोरंजन है। एन सी पी सी आर इस टॉय लाइब्रेरी, सैनिटरी नैपकिन वेंडिंग मशीन और उसे जलाने हेतु मशीन का उद्घाटन बालिका दिवस 11 अक्टूबर को दिल्ली में कर रहा है। टॉय बैंक मुफ्त में यह खिलौने बच्चों की टॉय लाइब्रेरी में, सी सी आई, स्कूल, आंगनवाड़ी को भी देगा। दिलचस्पी रखने वाले एस सी पी सी आर मेम्बर इनसे संपर्क कर सकते हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here