विश्व की नायिका दुती चंद

0
791

मर्दों के क्रिकेट के शोर में डूबे हुए इस देश को कौन बताए कि इसकी एक प्रति 100 मीटर फर्राटा दौड़ में पूरे विश्व को झकझोर आई है सोचिए 100 मीटर फर्राटा दौड़ जिस देश में मर्द धावक जब तक पैरों की एड़ियां सही करते हैं जब मायका का उसैन बोल्ट 100 मीटर की दौड़ का एक चौथाई सीधा पार कर जाता है वहां ऐसी उपलब्धि के आगे जो क्रिकेट वर्ल्ड कप किनारे कर दी जाए तो भी बराबरी ना होगी जब से इटली के प्लस में आयोजित वर्ल्ड यूनिवर्सिटी चैंपियनशिप में उड़ीसा की दुती चंद के 100 मीटर फर्राटा जीतने की खबर पड़ी तभी से सोच रहा हूं कि धोनी विराट और भारत रत्न सचिन के ग्रेजुएशन के दौर में दुती चंद होने के मायने क्या हैं क्या दुती चंद की जीत पर देश के किसी भी हिस्से में खुशी से भर आए लोगों के तिरंगा लेकर दौड़ने की खबर देखी या सुनी मीडिया में भारत और अफगानिस्तान के लोग में आज की तुलना में धोती चांद की इस उपलब्धि की सौ परसेंट भी कब्र की क्या यह तो गनीमत है कि प्रधानमंत्री और राष्ट्रपति ने दुती चंद को ट्विटर पर अपनी खुशी और शुभकामनाएं जाहिर की वरना देश के रात रात नीतियों की 90 फ़ीसदी फौज को यह भी नहीं जानती होगी की दुती चंद है कौन 11 पॉइंट 4 का रिकॉर्ड रखने वाली विश्व चैंपियनशिप में 100 मीटर गोल्ड जीतने वाली देश की पहली महिला बनी है अपनी तस्वीर के साथ उन्होंने कहा कि मुझे नीचे खींचो और भी मजबूती से वापस आऊंगी वाक्य जो वापसी उन्होंने की है ऐसी वापसी कोई धोनी युवराज को सचिन कभी नहीं कर पाएगा ग्रेजुएशन के इस दौर में जहां हैमस्ट्रिंग में चोट या फिर मांसपेशियों के चलते क्रिकेट से दूर होकर फिर वापसी करने वाले प्रक्रम का सम्राट अशोक और महाराणा प्रताप के शौर्य जैसा बखान किया जाता है किसी दुती चंद या फिर किसी मैरीकॉम की वापसी को भी गिनती कौन है और निशा के एक गरीब परिवार की लड़की को किसने नीचे की चाहत से मनोबल तोड़ने के के लिए यह सब इतिहास के पन्नों पर है गूगल के चमत्कार पर एक औरत पर कारावास का इतिहास चटक चटक कर रहा है देखिए वर्ल्ड कप सेमीफाइनल में डूबे इस देश को पता ही नहीं कि मनीषा की चौखट पर भारतीय आन बान शान का फाइनल मैच कब का पूरा हो चुका है और इस विश्व विजेता का नाम दुती चंद है कि अपनी-अपनी जड़ता के ठहराव को तोड़कर थोड़ा दूर हम भी दौड़े और दिल से सलाम करे भारतीयता के विश्व की विश्व की नायिका को

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here