प्लास्टिक की बोरी में बेच रहा था शराब दो काबू

0
1100
प्लास्टिक की बोरी में बेच रहा था शराब दो काबू
प्लास्टिक की बोरी में बेच रहा था शराब दो काबू

प्लास्टिक की बोरी में बेच रहा था शराब दो काबू

सदर पुलिस ने शहर में अलग-अलग जगह पर जगह पर रेड कर दो शराब तस्करों को गिरफ्तार किया।दोनों पर केस दर्ज किया गया।इनमें तस्कर खुलेआम मोहल्ले में प्लास्टिक की बोरी में शराब रखकर बेच रहा था।दोनों तस्करों से कुल 36 बोतल शराब बरामद हुई है।पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।

थाना सदर के एसएच्ओ सुखदेव सिंह ने बताया की एएसआइ रणजीत सिंह ने खुसरोपुर के पास महक होटल पर रविवार को नाकाबंदी की थी।इसी बीच सूचना के आधार पर एएसआई ने टीम के साथ धीना गांव में रेड की।पाया की खाली प्लाट के पास धीना गांव में गुरुद्वारे के पास रहने वाला अवतार सिंह प्लास्टिक की बोरी पर शराब की बोतलें रख कर खुलेआम अवैध शराब बेच रहा है।मौके से पुलिस को उसमें 10 शराब बोतल बरामद हुई।उससे पूछताछ की जा रही है।

इसी तरह एएसआइ सुशील कुमार ने जडियाला मोड़ पर नकाबंदी के दोरान शक के आधार पर एक छोटा हाथी को रोका।वाहन को सदर के पततड़ गग्गड का रहने वाला धर्मपाल चला  रहा था।शक पर जब कागजात पूछें गए तो वह डर गया।इसके बाद तलाशी लीगई गई तो अंदर से 26 बोतल शराब बरामद हुई।जांच मैं आया कि धर्मपाल पर सदर थाने में ही शराब तस्करी के कुल 5 केस दर्ज है।इसके बाद उस पर केस दर्ज कर उसे डीसीपी  के पास पेश किया गया।

 

 

 

 

 

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here