स्वाएन फ्लू का डर क्यों ?

0
799
Swine flu
Swine flu

स्वाएन फ्लू ने देखते ही देखते सारी धरती को अपनी चपेट में ले रहा है| इस का डर इतना बढ़ गया है कि लोग थोड़ी सी सर्दी ,खांसी जुकाम की स्थिति में भी टेस्ट कराने के लिए हस्पताल की ओर दोड़ते नजर आते है पर क्यों ?  एच -1,एन 1 के वायरस से भी भयानक वायरस मलेरिया ,छोटी माता आदि अनेक बीमारियो के वायरस पहले से ही हमारे देश में मोजूद है |हम इन से क्यों नही डर रहे ? कारण है अफ़वाह |

विशव सेहत संगठन की  एक  रिपोर्ट के अनुसार स्वाएन फ्लू से अगले दो वर्षो में दुनिया की दो अरब आबादी अंतर्गत होने वाली है |विशव कि आबादी इस समय लगभग छे अरब है |पर सेहत माहिरो का कहना है कि इस संभावित खतरे को स्वाएन फ्लू के टीके से और सुरक्षा के लिए जरूरी नियमो का पालन कर के दूर भगाया जा सकता है |

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here