धर्म के लिए बन्द बन्द कटवा कर एक अदुती शहादत देने वाले और सचखंड श्री हरमिंदर साहिब के मुखी ग्रंथी द्धारा सेवा निभाने वाले कोम के शहीद भाई मणि सिंह का शहीदी उत्सव आज श्रोमणी कमेटी के द्धारा श्रदालु के सहयोग के साथ गुरद्वारा मंजी साहिब दीवान हाल में मनाया गया श्री अखंड पाठ के भोग के बाद श्री हरमिंदर साहिब के हजुरी रागी भाई जगदीप सिंह के जथे द्धारा गुरबानी का कीर्तन गायन किया गया इस मौके पर कथावाचक भाई हरमित्र सिंह ने शहीद भाई मणि सिंह जी के जीवन के बारे में बताया और साथ ही उन्होंने बताया के सिख धर्म में शहादतो के संकल्प और सिख इतिहास में शहादतो के बारे काफी जानकारी दी| श्रोमणी कमेटी के बढ़े स्क्त्र सुखदेव सिंह भूरा कोहना ने भी संभोदन किया| इस मौके पर सजे धार्मिक दीवान में भाई गुरप्रीत सिंह भंगु के जथे और भाई तरसेम सिंह प्रचारक ने वारा और गुरमित विचारो से श्र्दालुयो को निहाल किया| इस मौके पर मैनेजर लखबीर सिंह, गुरिंदर सिंह, हरजिंदर सिंह भूरा कोहना, हरप्रीत सिंह, हरबजन सिंह वकता, मलकीत सिंह बहिडवाल, गोपाल सिंह, परउपकार सिंह, मनजिंदर सिंह सभी शामिल थे|