LIONS N1 4G स्मार्टफोन

0
1249
LIONS N1 4G स्मार्टफोन
LIONS N1 4G स्मार्टफोन

 देश की सबसे बड़ी टेलिकॉम कंपनी भारती एयरटेल ने मोबाइल फोन बनाने वाली कंपनी Intex के साथ हाथ मिलाया है,  जिसके तहत एयरटेल ग्राहकों को Intex का LION N1  4G स्मार्टफोन सिर्फ 1649 रुपए पड़ेगा। मार्केट में इस फोन की कीमत 3799 रुपए है। एयरटेल ने ‘मेरा पहला स्मार्टफोन’ कार्यक्रम के तहत Intex के साथ करार किया है और अपने ग्राहकों के लिए इस फोन को कम कीमत पर बेचने का फैसला किया है।इस फोन में 4 इंच की टच स्क्रीन लगी हुई है साथ में 2 मैगा पिक्सल का फ्रंट और बैक कैमरा दिया हुआ है, फोन की रैम 1 जीबी है साथ में 8 जीबी की स्टोरेज भी लगी हुई है जिसे बढ़ाकर 128 जीबी तक किया जा सकता है।हालांकि, फोन खरीदने के दौरान, एयरटेल के ग्राहकों को रुपये का भुगतान करना होगा। 3149 के बजाय 1649 और प्रत्येक महीने के साथ कम से कम रुपये 16 9 को एयरटेल पैक से रिचार्ज किया जाएगा। ग्राहकों को लगातार 18 महीने रिचार्ज करने के लिए 500 रुपए तक नकद मिलेगा और लगातार 36 महीनों के लिए रिचार्ज करने के लिए, एक अतिरिक्त 1000 रुपए कैशबैक होगा। यही है, ग्राहक को 3149 रुपये के कुल 3 साल में 1500 रुपये मिलेंगे और फोन की कीमत 1649 रुपये होगी।

 

]

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here