भारती अंतरिक्ष खोज संस्था ‘इसरो’ का रॉकस्टार पोलर सैटलाइट लांच व्हीकल (पी. एस. एल. वी) पैसे कमाने वाली मशीन बन गई,जो और देशो को सैटलाइट अंतरिक्ष में भेज के देश के लिए विदेशी मुद्रा कमा रहे है | पी. एस. एल. वी के नाम 28 देशो के लिए 209 सैटलाइट (उपग्रह) को एक बार अंतरिक्ष में पुह्चाने का ट्रैक रिकार्ड है | पी. एस. एल. वी सी-38 इस साल 23 जून को712 किलो के कारटोसैट के साथ साथ 30 और भी सैटलाइट अंतरिक्ष में लेकर गये | इस में 29सैटलाइट 14 और देशो के थे | बीते बुधवार को सरकार ने बताया है की इन 29 सैटलाइटो की लॉन्चिंग द्वारा ‘इसरो’ व्पारिक इकाई ऐट्रिक्स कारपोरेशन लिमिटेड को 45 करोड़ रुपये (6.1मिलियन यूरो) की कमाई हुई है