गर्मियों में कैसे करें आंखों की संभाल

0
616
गर्मियों में कैसे करें आंखों की संभाल
गर्मियों में कैसे करें आंखों की संभाल

दिन में हर रोज तीन चार बार साबुन के साथ नहाने से चमड़ी के रोगों से कुछ हद तक सुरक्षा मिल सकती है धूप में निकलते समय अपने शरीर को पूरी तरह से ढक के निकले अपने बालों को भी प्रदूषण और गर्म हवा से बचा कर रखें जिन शरीर के अंगों पर धूप ज्यादा पड़ती है उन पर सनस्क्रीन लोशन लगाएं और छतरी का भी इस्तेमाल करें खीरे को काटकर भी आंखों के ऊपर लगाएं भोजन में जहां तक संभव हो सके कम गैलरी वाली खुराक नहीं कम तली हुई और हल्की चीजों का इस्तेमाल करें जितनी बुक हो उससे भी आदत है गर्मियों में आंखों की सफाई की लापरवाही के लिए गंभीर नतीजे निकल सकते हैं हाथ मिलाने से भी बचें क्योंकि कितनी भी सावधानी बरतें हाथों के जरिए सक्रमण सबसे पहले आंखों को ही प्रभावित करते हैं बैक्टीरियल कंजक्टिवाइटिस इसमें आंखों में जलन होना आंसू आना गाना डिस्चार्ज होना और एक से दूसरी आंख में भी हो सकता है और इसमें जब सोकर उठते हैं तो ऊपर नीचे की पलकें आपस में चिपक जाती है आप जब भी बाहर से आए तो सबसे पहले आंखों में ठंडे पानी के छींटे मारे हमेशा ही साफ कपड़े से या फिर कॉटन से आंखों को साफ करें बचने के तरीके जब भी आपको आंखों की थोड़ी सी तकलीफ दिखाई दे तो तुरंत से डॉक्टर को दिखाना चाहिए ताजो इंफेक्शन आगे ना बढ़ सके किसी भी तरह के इंफेक्शन से बचने के लिए हर रोज विटामिन सी वाले पदार्थों का सेवन करना चाहिए

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here