काला पीलिया पूरी तरह है इलाजयोग सिविल सर्जन

0
1196
Hepatitis C is now fully researched ; Civil Surgeon
Hepatitis C is now fully researched

अमृतसर – 1400 मरीज हो चुके है सिविल हस्पताल से तंदरुस्त

हेपेटाइटिस सी यानि  कि काला पीलिया पूरी तरह से इलाजयोग है और मरीज इस का मुफ्त इलाज करवा सकते है ,सिविल हस्पताल से अब तक 14 मरीज इलाज करवा के पूरी तरह से तंदरुस्त हो चुके है |इस बात कि पुष्टि आज यहाँ दफ्तर सिविल सर्जन में एक नोजवान  मरीज को हेपेटाइटिस  सी मुकत सर्टिफिकेट जारी  करते हुए सिविल सर्जन अमृतसर  डॉक्टर नरिंदर कौर ने की |इस मोके  पर  उन्हों ने बताया के सेहत विभाग आम लोगो को  बढ़िया सेवाएं  सेहत विभाग  प्रदान करने हित शुरु से ही प्रगतिशील  रहा है |इन यत्नों  को  जारी रखते हुए आज दफ्तर की  और से विकासजीत सिंह निवासी पटी नामक एक मरीज को हेपेटाइटिस सी मुकत  सर्टिफिकेट जारी किया गया |हेपेटाइटिस सी अब इलाजयोग है ,पिछले समय से अब तक करीब 1400 मरीजो का मुफ्त इलाज हो चुका है इस मोके पर परमजीत सिंह संगा भी उपस्तिथि थे |

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here