लोक कल्याण समिति की ओर से ड्रिप इरीगेशन वर्कशॉप का आयोजन
आज मिनिस्ट्री आफ एनवायरमेंट फॉरेस्ट क्लाइमेट चेंज गवर्नमेंट ऑफ़ इंडिया के दिशा निर्देश के अनुसार पानी की तुब्का सिंचाई, बारिश के पानी की संभाल के बारे में एक वर्कशॉप सिपेट अमृतसर में लोक कल्याण समिति द्वारा लगाई गई। जिसके मुख्य अतिथि डॉ: राजन भट्ट , डॉक्टर गुरिंदर सिंह जी रहे।डॉ: राजन भट्टजी ने विद्यार्थियों को पानी की साभ – संभल के बारे बड़े विस्तार के साथ जानू करवाया। उन्होंने बताया कि ड्रिप इरिटेशन के साथ हम बहुत सा पानी बचा सकते हैं और मिट्टी की गुणवत्ता को भी सुधार सकते हैं।
डॉक्टर गुरिंदर जी ने रेन वाटर हार्वेस्टिंग के रिचार्ज के बारे में बताया। इंस्ट्यूट के संयुक्त निदेशक श्री परमिंदर प्रीत सिंह जी ने कहा कि इस तरह की वर्कशॉप विद्यार्थियों के लिए बहुत लाभदायक है। संस्था के प्रधान जगमोहन सिंह जी ने बच्चों को विद्यार्थियों को बारिश के पानी की साभ संभल का प्रण करवाया कि वह पानी को बर्बाद होने से बचा सके। यह वर्कशॉप पंजाब राज्य विज्ञान और तकनीकी परिषद चंडीगढ़ के साथ मिलकर लगाई गई।