दिल्ली किडनी डायलिसिस का सबसे बड़ा अस्पताल देश का पहला जहां कैश काउंटर ही नहीं क्योंकि इलाज मुफ्त हैं
दिल्ली के बाला साहिब गुरुद्वारा में किडनी डायलिसिस के लिए देश का सबसे बड़ा अस्पताल खुल गया है। यह देश का पहला हाईटेक अस्पताल है, यहां कैश काउंटर नहीं है। मरीजों का इलाज निशुल्क होगा। दिल्ली सिख गुरद्वारा प्रबंधक कमेटी इसको संचालित करेगी। डीएसजीएमसी के प्रमुख मनजिंदर सिंह सिरसा ने बताया कि अस्पताल में सिर्फ रोगियों के लिए रजिस्टर काउंटर होगा। यहां 100 बैड है। इनमें प्लान के बिजनेस क्लास में मिलने वाली 50 इलेक्ट्रिक चेयर शामिल है। 1 दिन में 500 मरीजों का डायलिसिस हो सकेगा। अस्पताल में सभी मशीनें और उपकरण जर्मनी से मंगवाए गए हैं। आधुनिक तकनीक से लैस है।
खून साफ करने की विधि है डायलिसिस:: डायलिसिस खून साफ करने की मशीन की विधि होती है। इस प्रक्रिया को तब अपनाया जाता है जब किसी व्यक्ति के गुर्दे सही से काम नहीं कर रहे होते हैं। गुर्दे से जुड़े रोग , लंबे समय से शुगर के मरीज ,हाई ब्लड प्रेशर जैसी स्थिति में डायलिसिस की जरूरत पड़ती है।