वायु प्रदुषण से निपटने के लिए दुनिया के सब से बड़े ऑटोमोबाइल्स बाजार चीन ने देश में पेट्रोल और डीजल कारे बंद करने की तैयारी शुरु कर दी है I चीन में बंद होंगी डीजल कारे और चलेगी इलेक्ट्रिक कारे, देश में वाहन बनाने वाली कंपनियो को समय हद दी गयी है कि वह अब पेट्रोल और डीजल से चलने वाली वाहनों कि खरीद बंद करे ,ताकि बिजली से चलने वाले वाहनों में तेज़ी आए |चीन के उद्योगपति और संचार मंत्री शिर गुएबिन) ने बताया कि पेट्रोल और डीजल कारो के उत्पादन और विक्री को रोकने के लिए एक समय सारनी बनाने के लिए सरकार ओर रेगुलेट्रो से मिल के कम कर रही है |शिन नि कहा कि इस कदम से वातावरन और चीन के ऑटो उदयोग के विकास पर बहुत बड़ा असर पड़ेगा |इस प्रतिबंद से चीन और विदेशी वाहन निर्माता कंपनियो के बिज्लाई वाहन बनाने में मदद मिलेगी | नियमो की सख्ती से ही वाहनों कि विक्री बड़ेगी ,जिस से वायु प्रदुषण तेज़ी से कम होगा|उन्हों ने बताया कि सरकार बिजली से चलने वाले वाहन बनाने वाली कंपनियो को सबसिडी दी जाएगी |चीन यह प्रतिबंद कब तक लागू करेगा, अभी तक तह नही है |