लोक कल्याण समिति द्वारा बायोडायवर्सिटी बोर्ड पंजाब के सहयोग से जैविक विविधता पर एक सेमिनार छेहरटा कन्या सीनियर सेकेंडरी स्कूल में करवाया|सेमिनार में मुख्य अतिथि के तौर पर शामिल हुए|बायोडायवर्सिटी कमेटी तथा यूनिवर्सिटी के बोटनी एंड एनवायरनमेंट साइंस विभाग के प्रोफेसर शामिल हुए| उन्होने जेविक विभिंता पर विधाथिर्यो को भूमि से अलोप हो रहे जीव-जंतुओं पेड़ पौधों और नष्ट हो रहे स्त्रोतों के बारे में जानकारी दी| इस मौके पर भाषण, पेंटिंग मुकाबले भी करवाए गए तथा विजेता रहने वाले विधाथिर्यो को पुरस्कार देकर सम्मानित भी किया गया|लोक कल्याण समिति के चेयरमैन जगमोहन सिंह ने बच्चों को जल संरक्षण व वातावरण को दूषित होने से बचाने के लिए शपथ ग्रहण करवाई|इस अवसर पर प्रिंसिपल मैडम किरण, ममता कुमारी,सोनिया राजविंदर कौर आदि मौजूद थे|