कोरोना वायरस को लेकर चिंता और यस बैंक के संकट से बाजार में कोहराम मच गया शुक्रवार को वैश्विक बाजारों में बिकवाली का सिलसिला चलने से यहां बंबई शेयर बाजार के सेंसेक्स में करीब 894 अंक की भारी गिरावट आई।
बंबई शेयर बाजार का 30 शेयरो वाला कारोबार के दौरान एक समय 1459 अंक का नीचे आ गया अंत में यह 89 399 का अंक 2.32 प्रतिशत के नुकसान से 37576.62 पर बंद हुआ इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 279. 55 अंक या 2.48 के नुकसान से 10989. 45 अंक पर आ गया है।
ईडी ने यस बैंक के संस्थापक राना कपूर के मुंबई स्थित आवास पर छापा मारा:
प्रवर्तन निदेशालय ने यस बैंक के संस्थापक राणा कपुर के मुंबई स्थित आवास पर छापा मारा। गौरतलब है कि कपूर अन्य के खिलाफ धनशोधन के मामले की जांच चल रही है और छापे की कार्रवाई इसी सिलसिले में की गई ।अधिकारियों ने बताया कि ई. डी. की टी कपूर से उनके घर पर पूछ ताछ भी कर रही है। एजेंसी एक कॉर्पोरेट कंपनी को कर्ज देने में राणा की भूमिका की जांच कर रही है। आरोप है कि कर्ज के बदले में कपूर की पत्नी के खातों में कथित तौर पर रिश्वत की रकम भेजी गई थी।