बुढ़ापा पेंशन में ढाई सौ रुपए की वृद्धि

0
1959
बुढ़ापा पेंशन में ढाई सौ रुपए की वृद्धि
बुढ़ापा पेंशन में ढाई सौ रुपए की वृद्धि

बुढ़ापा पेंशन की प्रतीक्षा कर रहे पंजाब के बुजुर्ग पेंशनरों को कांग्रेस सरकार ने 750 रुपए पेंशन लगा दी है। सरकार की ओर से 500रुपए बुढ़ापा पेंशन राशि में 250 रुपये की वृद्धि का नोटिफिकेशन जारी कर दिया है जो कि 1 जुलाई 2017 से लागू मानी जाएगी इस नोटिफिकेशन को लेकर सरकार, विरोधी दलों के निशाने पर है क्योंकि चुनाव से पहले पंजाब कांग्रेस ने जिन वादों के साथ लोगों से खूब वाह वाह ली थी उन्हीं वादों में कांग्रेस की ओर से बुढ़ापा पेंशन 500 से बढ़ाकर 1500 रुपए करने का वादा भी शामिल था। पंजाब सरकार के सामाजिक सुरक्षा और स्त्री और बाल विकास महकमे की तरफ से इस नोटिफिकेशन के अनुसार पिछली सरकार की तरफ से 1 जनवरी 2016 को जारी अधिसूचना में शोध करते हुए बुढ़ापा पेंशन, विधवा पेंशन और बेघर स्त्रियां, अंगहीन व्यक्ति और अनाथ बच्चों को दी जा रही विती सहायता की दर अब से 750 रुपए महीना हो जाएगी। शिरोमणि अकाली दल के सचिव ओर वक्ता डॉक्टर दलजीत सिंह चीमा ने कहा कि कांग्रेस ने चुनाव के दौरान जो भी वादे लोगों के साथ किए थे अब सरकार बनने पर कांग्रेस एक एक करके हर वादे से इंकार करती जा रही है जो कि लोगों के साथ धोखा है। आम पार्टी के आगू और विरोधी दल  के नेता सरदार सुखपाल सिंह खैहरा ने कहा कि पूर्ण करजामाफी, स्मार्ट फोन और बुढ़ापा पेंशन पंजाब सरकार की ओर से हर वादे से पलट जाना प्रान्त के लोगों के साथ की गई सियासी धोखेबाजी है।

 

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here