दही भी एक दवाई है आइए कुछ जानकारी ले

0
943
curd is also a medicine. Let us give you some information about this today
curd is also a medicine. Let us give you some information about this today

दही भी एक दवाई है आइए आज आपको इसके बारे में हम कुछ जानकारी देंगे भारतीय रसोई भी एक दवा खाना है जिसमें खाने में उपयोग हो ना होने वाली चीजें हमारे शरीर को कुछ ना कुछ जरूरी फायदे बन जाती है पर हम में से बहुत से लोग इस से पूरी तरह जानकारी नहीं है आइए देखते हैं दही कितना लाभदायक है सुंदरता और सेहत के लिए दही में कैल्शियम और प्रोटीन की भरपूर मात्रा है जो हड्डियों को मजबूती विकास और दांतों के लिए बेहद जरूरी है दही में मजबूत बैक्टीरिया हमारी चमड़ी को नरम बनाते हैं और सनबर्न से भी रक्षा करते हैं पीलिया के रोगियों को दही खाने के लिए बताया जाता है क्योंकि दही आसानी के साथ पच जाता है और सेहत के लिए लाभदायक भी होता है दही के नियमित सेवन से कैस्ट्रॉल का पद कम किया जा सकता है अगर ज्यादा मसालेदार खाना बना हुआ हो तो उसका दही का सेवन उसके तीखेपन को कम करता है और आसानी से खाया जा सकता है खाना खाने के बाद दही में चुटकी भर काला नमक और अजवाइन मिलाकर खाने के साथ वायु रोग में आराम मिलता है गर्मियों में दही से बनी लस्सी गर्मी दूर करने में मददगार होती है यह एक ठंडा पीने वाला पदार्थ है जिसको पीने के बाद शरीर को गर्मी से राहत मिलती है दही में नीम की पत्तियों को पीसकर लगाने से चमड़ी के फोड़े फुंसियां ठीक होते हैं

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here